.कांग्रेस को बतायें दुर्गा पूजा पर 5 करोड़ का बम्पर ईनाम- बताना है मोदी के 35 एयरपोर्ट का नाम और राफेल विमान का दाम
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पोस्टर वार का दौर जारी है. पोस्टर्स के जरिये ही राजनीतिक दल अपना प्रचार और अपने विरोधियों का कुप्रचार कर रहे हैं. अभी कुछ दिन पहले ही प्रदेश कांग्रेस की बद्द एक पोस्टर्स को लेकर पिटी थी. इस पोस्टर में राहुल गांधी से लेकर तमाम नेताओं की जाति बताई गई थी. अब कांग्रेस का दूसरा पोस्टर बाज़ार में आ गया है. इसबार निशाने पर पीएम मोदी हैं. कांग्रेस ने एक बार फिर पटना की सड़कों पर पोस्टर लगा कर केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बनाये गए 35 एयरपोर्ट का नाम और राफेल विमान का दाम आम जनता से पूछा है. जबाब देने वालों को 5 करोड़ की ईनाम देने की घोषणा भी पोस्टर में की गई है.
दसहरा में बम्पर ईनाम देने का एलन करता यह पोस्टर्स लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस पोस्टर को लेकर बिहार की राजनीति भी गरमा गई है. बीजेपी नेताओं ने इस पोस्टर पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी प्रवक्ता संजय मयूक ने कहा कि कांग्रेस रक्षा सौदों का मजाक उड़ा रही है. वह अपने तू जी –थ्री जी-और जीजा जी स्कीम का हिसाब जनता को क्यों नहीं दे रही. इस बार भी पोस्टर लगाने वाले वही कांग्रेस नेता हैं जिन्होंने कुछ दिनों पहले पोस्टर लगाकर सोनिया गांधी, राहुल गांधी से लेकर अपने तमाम बड़े नेताओं की जाति बताई थी. हर बार पोस्टर लगने पर कांग्रेस आधिकारिक रुप से अपने आप को इससे अलग कर लेती है. लेकिन पोस्टर लगाने वाले अपने नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं करती.
बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि बिहार कांग्रेस के इन पोस्टरबाज नेताओं को कौन समझाए की राफेल की कीमत राहुल गांधी को भी नहीं पता, तभी तो वे अपनी हर सभा में राफेल की अलग-अलग कीमत बताते रहते हैं. अच्छा होता कि कांग्रेस नेता राफेल की सही कीमत अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष से ही पूछ लेते तो उनको ईनाम देने की जरुरत नहीं पड़ती.कांग्रेस की पोस्टर वाली सियासत को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा है कि देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं है. राफेल में कोई घोटाला नहीं हुआ है. पीएम मोदी पर लगाए गए आरोप गलत हैं.वहीं तेजवी यादव ने कहा कि राफेल सौदे में जो घप्लाबाजी हुई है, जनता उसे जानना चाहती है. पोस्टर में जो सवाल किया गया है, उसका जबाब बीजेपी के नेता ही देकर क्यों नहीं पांच करोड़ का बम्पर इनाम जीत लेते.
Comments are closed.