चार दिवसीय दौरे पर कटिहार पहुंचे कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर, कांग्रेस में बदलाव को लेकर कही यह बात
सिटी पोस्ट लाइव: पूर्व सांसद सह कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर बिहार के कटिहार संसदीय क्षेत्र में चार दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रेसवार्ता आयोजित की. इस दौरान उन्होंने तालिबान से भारत देश की स्थिति पर चिंता जतायी. साथ ही कांग्रेस में दावेदारी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष पर फैसला को छोड़ना बताया है. तारिक अनवर ने कहा कि भारत के लिए बहुत चिंता का विषय है. अफगानिस्तान के अंदर जो भी राजनीतिक बदला हो रहा है या जो भी गतिविधि हो रही है जिस तरह से तालिबान वहां के राजनीति पर हावी हो रहा है भारत के लिये चिन्ता का विषय है.
साथ ही यह भी कहा कि, भारत का स्टैंड शुरू से ही तालिबान के खिलाफ रहा है. आतंकवादी शक्तियों के खिलाफ रहा है. हम उनकी निंदा करते आए हैं और अब उनके साथ बातचीत करनी पड़ेगी. उनके साथ संबंध बनाना पड़ेगा. भारत सरकार के लिए यह चिंता का विषय है. अभी वेट एंड वाच की स्थिति पर सरकार को रहना चाहिए. सभी राजनीतिक दलों की यही राय होनी चाहिए.
वहीं, बिहार कांग्रेस में बदलाव की स्थिति के सवाल पर तारिक अनवर ने कहा कि, मैं कोई भी दावेदारी में नहीं हूं. मैं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का महामंत्री हूं और उसी हैसियत से काम कर रहा हूं. हमारे पर्यवेक्षक हैं भक्त चरण दास जी उनको जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने पूरे बिहार का दौरा किया है. वह अपनी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी जी को देंगे उसके बाद फैसला होगा. बहुत सारे लोग दौड़ में हैं लेकिन अंतिम फैसला कांग्रेस अध्यक्ष करेंगे.
कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.