कांग्रेस विधायक सदानंद सिंह ने किया एेलान, नहीं लड़ेंगे 2020 का चुनाव
सिटी पोस्ट लाइव : आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस विधायक दल के नेता कहलगांव विधायक सदानंद सिंह ने बड़ा सियासी धमाका कर दिया है. सदानंद ने कहा कि वे 2020 में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. सदानंद सिंह ने कहा कि अब उनकी उम्र 80 साल हो गई है. अब वे खुद चुनाव लड़ने की बजाय पार्टी के प्रत्याशियों को चुनाव जिताने के लिए काम करेंगे और इसके लिए ही अपनी पूरी ताकत लगाएंगे. सदानंद की इस घोषणा से सियासी गलियारों में खलबली मच गई है.
वैसे माना जा रहा है कि अपने बेटे शुभानन्द मुकेश को लॉन्च करने के लिए सदानंद ने यह घोषणा की है. गत विधानसभा चुनाव में ही सदानंद अपने बेटे को चुनाव मैदान में लाना चाहते थे, लेकिन आलाकमान ने सहमति नहीं दी थी। बता दें कि सदानंद 1967-69 से कहलगांव का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं. वे पहली बार कांग्रेस के टिकट पर कहलगांव से चुनाव लड़े थे और सीपीआई के नागो सिंह को हराकर विधायक बने थे. सदानंद सिंह विधानसभा अध्यक्ष और जगन्नाथ मिश्रा के मुख्यमंत्रित्व काल में दो बार मंत्री भी रह चुके हैं.
रिकाॅर्ड नौ बार विधायक रहे सदानंद सिंह 1969 में पहली बार सदानंद सिंह कहलगांव विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते थे. दो चुनाव में राजद के महेश मंडल ने 1990 से 2000 तक व 2005 में हुए उपचुनाव में जदयू के अजय मंडल ने इन्हें शिकस्त दिया था. पुनः 2010 में सदानंद सिंह मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने में कामयाब हुए.
Comments are closed.