City Post Live
NEWS 24x7

मजदूरों के पलायन पर कांग्रेसी नेता का डिप्टी सीएम पर अटैक-‘पलायन पर गर्व क्यों हो रहा सरकार को?

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

मजदूरों के पलायन पर कांग्रेसी नेता का डिप्टी सीएम पर अटैक-‘पलायन पर गर्व क्यों हो रहा सरकार को?

सिटी पोस्ट लाइवः एक तरफ लाखों की तादाद में बिहारी मजदूर देश के दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं और स्पेशल ट्रेनों के जरिए उनकी बिहार वापसी हो रही है तो दूसरी तरफ अररिया के 222 मजदूर चावल मिल में काम करने तेलंगाना गये हैं। डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने इसको एक लेकर एक ट्वीट किया था और लिखा था कि लाॅकडाउन ने विकसित राज्यों को बिहार की श्रम शक्ति का अहसास करा दिया। डिप्टी सीएम के इस ट्वीट पर कांग्रेसी नेता कुमार आशीष ने हमला बोला है।

बिहार यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुमार आशीष ने बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर बड़ा अटैक किया है।कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर सुशील मोदी पर निशाना साधा है।उन्होंने कहा है कि चचा, सुशील चचा !!सुनिए आपके 15 साल के शासन के बाद भी आज भी बिहारी मजदूरों का हाल गिरमिटिया मजदूर कि तरह ही है बस अँग्रेजों कि जगह पर भारतीय इस काम में लगे हैं और अंग्रेजी सरकार कि तरह बिहार कि सरकार भी इस पलायन को गर्व कि बात समझती है।

डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि लॉकडाउन -2 में अनेक प्रकार की छूट मिलने से उद्योग-धंधे प्रारम्भ होने लगे, इसलिए कर्नाटक, गुजरात, पंजाब सहित कई राज्यों में मजदूरों को काम मिलने लगा है। बड़ी संख्या में लोग घर के बजाय काम पर लौटने का मन बना चुके हैं।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.