City Post Live
NEWS 24x7

कांग्रेस ने अपने सभी 26 विधायकों को दिया चुनाव की तैयारी करने का निर्देश

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : महागठबंधन में भले अभीतक सीटों का बटवारा नहीं हुआ हो लेकिन कांग्रेस पार्टी ने ये साफ़ कर दिया है कि वह अपनी सिटिंग सीट किसी के लिए नहीं छोड़ेगी. कांग्रेस पार्टी अपने सभी 26 विधायकों को टिकट देगी. पार्टी ने अपने सभी विधायकों को अपने क्षेत्र में तैयारी करने का निर्देश दे दिया है.कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के अनुसार कोई विधायक दूसरे दल में जाता है, तभी उसकी जगह पर दूसरे उम्मीदवार को मौका मिल पाएगा.

कांग्रेस आलाकमान ने वरीय नेताओं अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल और शक्ति सिंह गोहिल की तिकड़ी को सीट चयन, सहयोगी दलों से वार्ता और उम्मीदवार चयन के लिये अधिकृत कर दिया गया है. राजद एमपी प्रेमचंद गुप्ता के सहयोग से अहमद पटेल की लालू यादव से सीट के मसले पर लगातार बात हो रही है. कांग्रेस ने किसी भी सूरत में कम से कम 50-55 सीट पर चुनाव लड़ने का निर्णय किया है. यह स्थिति सहयोगी दलों की संख्या बढ़ने पर होगी. अभी 80 सीट पर दावेदारी की बात चल रही है.

कांग्रेस ने वाम दलों को भी अब बिहार महागठबंधन में शामिल कर सम्मानजनक सीटें देने की रणनीति बनायी है. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस पार्टी बाम दलों के साथ साथ उपेन्द्र कुशवाहा के लिए भी RJD के साथ बातचीत कर रही है. उपेन्द्र कुशवाहा कांग्रेस के जरिये ही महागठबंधन में आना चाहते हैं. गौरतलब है कि उपेन्द्र कुशवाहा के साथ अभीतक तेजस्वी यादव की कोई बातचीत नहीं हो पाई है.तेजस्वी यादव सबसे पहले कांग्रेस के साथ फरियाना चाहते है फिर छोटे दलों के साथ बात करेगें.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.