City Post Live
NEWS 24x7

पेट्रोल-डीजल को लेकर 10 सितम्बर को कांग्रेस का भारत बंद, आरजेडी भी होगा शामिल

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : अब आगामी लोक सभा चुनाव तक देश की जनता को भारत बंद का सामना करना पड़ेगा. पिछले कुछ महीनों से लगात किसी न किसी संगठन या फिर राजनीतिक दल द्वारा भारत बंद का आयोजन किया जा रहा है. कभी दलितों का बंद तो कभी सवर्णों  का तो कभी बाम  दलों का बंद. अब कांग्रेस का भारत बंद आगामी 10 सितम्बर को है. 6 सितम्बर के सवर्णों  के भारत बंद के बाद अब  आगामी 10 सितम्बर को अब कांग्रेस पार्टी भी देशव्यापी बंद करने जा रही है. यह बंद पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की बढ़ती कीमतों के खिलाफ किया जाएगा.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के अनुसार इस बंद में कांग्रेस के साथ देश के अन्य विपक्षी दल भी शामिल हो सकते हैं. उन्होंने इस दौरान केंद्र की बीजेपी  सरकार पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं. सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ‘गिरता रुपया महंगा तेल, मोदी जी का भाषण फेल’. उन्होंने मांग की कि देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों को भी GST के दायरे में लाया जाए. भारत बंद के लिए कांग्रेस ने अन्य विपक्षी दलों का भी सहयोग मांगा है. सुरजेवाला ने कहा कि विपक्षी दल भी अपने तरीके से समर्थन करेंगे. उन्होंने सिविल सोसाइटी, गैर सरकारी संगठनों से भी बंद से जुड़ने की अपील की है.

यह भारत बंद सुबह 9 बजे से दिन में 3 बजे तक जारी रहेगा, जिससे आप लोगों को परेशानी न हो. कांग्रेस द्वारा बुलाये इस बंद को बिहार में अब राष्ट्रीय जनता दल का समर्थन मिल गया है. साथ ही पूर्व जदयू नेता शरद यादव ने भी लोगों को इस बंद से जुड़ने की अपील की है.आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा है कि  कांग्रेस के इस बंद में आरजेडी  के नेता भी सड़कों पर उतरेंगे. शरद यादव ने ट्वीट कर लोगों से इस बंद में साथ देने की अपील की है. उन्होंने लिखा है कि इतिहास में डीजल और पेट्रोल की कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि के मुकाबले 10 सितंबर 2018 को भारत बंद का समर्थन करने के लिए देश के सभी नागरिकों से अपील करता हूं.

कांग्रेस नेता ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने बीते सालों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों के माध्यम से करीब 11 लाख करोड़ की ‘लूट’ की है. उन्होंने पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी और राज्यों द्वारा लगाए जाने वाला VAT घटाने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि देश की आम जनता को इस बढ़ती महंगाई में तुरंत राहत मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बीजेपी जनता का तेल निकाल रही है ,उसी तरह से जनता भी अब सरकार का तेल निकालूँगा .

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.