बीजेपी पर कांग्रेस का नया पोस्टर वार, तू करे तो रासलीला-मैं करुं तो कैरेक्टर ढीला
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पोस्टरों के मध्यम से अपने विपक्षियों पर वार करने की परम्परा काफी पुरानी है. जब भी सरकार को घेरना हो तो एक नया पोस्टर जारी कर दिया जाता है. इस काम में कांग्रेस को महारत हासिल है. इसी क्रम में एक बार फिर कांग्रेस ने नया पोस्टर जारी कर भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा है. पोस्टर पर कांग्रेस ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर निशाना साधा गया है. पोस्टर के जरिये 2019 में बीजेपी की हार और राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की जीत का संदेश देने की कोशिश की गई है. इसमें बीजपी पर तंज कसते हुए सवाल पूछा गया है – ‘आप करें तो रासलीला, मैं करूं तो कैरेक्टर ढीला’.
पोस्टर में राम भक्त हनुमान को दो ढंग से दिखाया गया है. एक में वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भष्म कर रहे रहे हैं. दूसरे में राहुल गांधी को श्रीराम और हुनमान जी 2019 में जीत का आशीर्वाद देते दिख रहे हैं. पोस्टर के जरिये यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान पर कटाक्ष किया गया है जिसमें उनपर रामभक्त हनुमान को दलित और वंचित कहने के आरोप हैं.
पोस्टर में कांग्रेस ने लिखा है-‘कांग्रेस की सामाजिक समरसता पर जातीय राजनीति का शोर मचाने वाली भाजपा, भगवान बजरंगबली की जात बता रही है. भगवान बजरंगबली की जात बताकर भाजपाइयों ने किया है घोर महापाप’. पटना के कई चौक-चौराहों पर लगाए गए इस पोस्टर पर कांग्रेस नेता सिद्धार्थ क्षत्रिय का नाम लिखा हुआ है. गौरतलब है कि कांग्रेस ने इससे पहले भी भाजपा को पोस्टर के माध्यम से घेरती चली आ रही है. बता दें जब लोकसभा में राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाया था उस वक्त भी ऐसे ही पोस्टर के माध्यम से खुद को ऊँचा दिखाया था.
वहीँ अब तो पोस्टर के जरिये लोगों तक संदेश पहुंचाने की परम्परा सी बन गई है. अक्टूबर के महीने में दशहरा के मौके पर पटना में आरजेडी ने पोस्टर लगाए थे. आरजेडी के पोस्टर में तेजस्वी यादव को राम और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दशानन दिखाया गया था. तेजस्वी राम की तरह धनुष से रावण यानी नीतीश कुमार पर निशाना साधते नजर आ रहे थे. वैसे आरजेडी की तरफ से इस तरह का पोस्टर पहलीबार नहीं लगाया गया. इससे पहले भी तेजस्वी के घर के बाहर एक पस्टर लगा था जिसमे महाभारत के द्रौपदी स्वयंबर का चित्रण किया गया था. इसमे तेजस्वी को तीर धनुष से मछली पर निशाना लगाते हुए दिखाया गया था. मछली की जगह नीतीश कुमार-अमित शाह-और सुशिल मोदी की तस्वीर थी.
Comments are closed.