आरजेडी से मोल भाव के मूड में हैं बिहार कांग्रेस के नए अध्यक्ष मदन मोहन झा
सिटी पोस्ट लाइव : अशोक चौधरी के पार्टी से हटने और जेडीयू में शामिल होने के बाद से ही बिहार कांग्रेस को नए अध्यक्ष का इंतजार था. राहुल गांधी ने कौकब कादरी को प्रभारी अध्यक्ष तो बना दिया था लेकिन कौन स्थायी अध्यक्ष होगा, इसको लेकर लगातार अटकलों का बाज़ार गर्म था. कभी अखिलेश सिंह तो कभी प्रेमचंद मिश्र का नाम चल रहा था. लेकिन राहुल गांधी ने मदन मोहन झा को अध्यक्ष बनाकर सारे अटकलों पर विराम लगा दिया.
मदन मोहन झा ने पार्टी की कमान सँभालने के साथ ही लोक सभा की ज्यादा से ज्यादा सीटें लेने को लेकर रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी विधानसभा की 27 सीटों पर जीती है और उसी हिसाब से उसे लोक सभा की सीटें मिलनी चाहिए. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस लोकसभा चुनाव में 10 सीटें चाहती है. मंगलवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान संभालने के बाद मदन मोहन झा ने कहा कि वह लोकसभा चुनाव 2019 में पार्टी के लिए ज्यादा से ज्यादा सीटें लेने के लिए राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव से बात करेंगे.
मदन मोहन झा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता कांग्रेस के संगठन को मजबूत बनाना है. पार्टी की खोई हुई साख वापस लाना है. मदन मोहन झा के सहयोग के लिए चार कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए हैं. समीर कुमार सिंह, श्याम सुंदर, अशोक कुमार और कौकब कादरी. अखिलेश सिंह को चुनाव कंपेन का अध्यक्ष बनाया गया है. अब देखना ये है कि ये पांच कांग्रेसी लोक सभा चुनाव में किस हदतक आरजेडी से ज्यादा से ज्यादा सीटें ले पाते हैं और कितनी सीटें कांग्रेस की झोली में डाल पाते हैं.
Comments are closed.