JDU में जाने की तैयारी में CONG विधायक, सीएम नीतीश का किया जमकर गुणगान.
सिटी पोस्ट लाइव : आगामी विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अभी से विधायक पाला बदलने लगे हैं. कांग्रेस के विधायक मुना तिवारी JDU में जाने का संकेत दे चुके हैं.आज वो सूबे के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के आवास पर आयोजित जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक में शामिल होने पहुँच गए. कांग्रेस के विधायक मुन्ना तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के बेहतर मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने बिहार के विकास के लिए काफी काम किया है.
गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी मंत्री अशोक चौधरी के काफी करीबी माने जाते हैं. वे पहले भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गुणगान कर चुके हैं. संभावना है कि आगामी विधानसभा चुनाव में वे JDU के टिकट पर मैदान में उतर सकते हैं. सूबे के ग्रामीण कार्य मंत्री और जेडीयू के नेता शैलेश कुमार ने कहा कि RJD कांग्रेस के कई विधायक JDU के संपर्क में है और वे जल्द ही पार्टी में आ सकते हैं.
सूत्रों के अनुसार RJD के तीन दर्जन से ज्यादा विधायक पाला बदलने की तैयारी में हैं.विधान सभा सत्र के बाद वो JDU में जा सकते हैं.दरअसल, कई ऐसे विधायक हैं जो नीतीश कुमार के RJD से अलग होने के बाद अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नहीं हैं.अब बदले राजनीतिक समीकरण के हिसाब से पाला बदलने की तैयारी में हैं.लेकिन उन्हें इंतज़ार इस बात का है कि चुनाव में JDU को कितनी सीटें मिलती हैं.
Comments are closed.