जन-आकांक्षा रैली का न्यौता देने फुलवारीशरीफ मस्जिद पहुंचे डॉ. शकील अहमद
सिटी पोस्ट लाइव : कांग्रेस नेता दिन रात 3 फ़रवरी को पटना के गांधी मैदान में होनेवाली रैली की सफलता के लिए काम कर रहे हैं.कांग्रेस नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. शकील अहमद जन आकांक्षा रैली के लिए न्योता देने फुलवारी शरीफ के संगी मस्जिद आये. उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस से जुड़े संगठन देश में साम्प्रदायिक सद्भाव ख़राब करने में लगी हैं. उन्होंने भाजपा के झांसे नही आने की अपील करते हुए कहा कि युवाओं-मजदूरो-किसानो को ठगने वाली नरेंद्र मोदी की सरकार को इस बार सत्ता से बेदखल करके कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेत्रत्व में सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना वाली, किसानो को मान सम्मान और युवाओं को रोजगार देने वाली सरकार बनानी है.
डॉ. शकील ने कहा कि बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा करके आया हूं और प्रखंड से लेकर जिला तक सभी कांग्रेसजन इस रैली को लेकर काफी उत्साहित हैं. यह एक ऐतिहासिक रैली होगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर युवाओं में जबर्दस्त उत्साह है. देश भर के किसान, युवा, छात्र-नौजवान सभी उनकी ओर टकटकी लगाए हुए हैं. राजस्थान, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में भाजपा की सत्ता जाने के बाद कांग्रेसियों में अपार उत्साह है.
केंद्र सरकार पर विकास में फेल रहने का आरोप लगाते हुए डॉ. शकील ने कहा कि पौने पांच साल में लोगों को सिर्फ निराशा ही हाथ लगी. किसानों को कर्ज माफी करने से लेकर युवाओं को नौकरी देने का जो वायदा किया गया था वह अब तक पूरा नहीं हुआ. आतंक पर लगाम लगाने की बात भी पूरी नहीं हुई. जिन वायदों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने सत्ता संभाली थी वह पूरा नहीं हुआ.संगी मस्जिद के बाहर सभा करने के बाद डॉ. शकील अहमद स्व. कबीर मुखिया के घर भी गये और उनके बेटे अहमद शरीफ से मुलाकात की.
Comments are closed.