City Post Live
NEWS 24x7

कांग्रेस का पैंतरा:तेजस्वी यादव RJD के CM कैंडिडेट हैं महागठबंधन के नहीं.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

 

सिटी पोस्ट लाइव :क्या महागठबंधन एकजुट है? महागठबंधन का नेत्रित्व कौन करेगा?क्या तेजस्वी यादव महागठबंधन के CM उम्मीदवार होगें?ये तमाम सवाल लोगों के जेहन में उठ रहे हैं.अब ईन सवालों का जबाब धीरे धीरे मिलने लगा है.हम पार्टी के  सुप्रीमो जीतन मांझी और मुकेश सहनी तो पहले ही कह चुके हैं कि तेजस्वी यादव र्ज्द्केनेता हैं, महागठबंधन के नहीं.महागठबंधन का  नेता तो कोआर्डिनेशन कमिटी करेगी.लेकिन सबसे बदसवाल- ये कोआर्डिनेशन कमिटी बनेगी कब?RJD के नेता इस सवाल का जबाब दे चुके हैं-डीणाटीण कमिटी की दरकार नहीं.आलू यादव ही करेगें सभी दलों के साथ करेगेंकोआर्डिनेशन का काम.

RLSP  सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा चुप्पी जरुर साधे हुए हैं.लेकिन वो चुपचाप बैठे नहीं हैं.वो लगातार पटना से लेकर दिल्ली का दौड़ लगा रहे हैं.कांग्रेस के नेताओं से बातचीत कर रहे हैं.अब तो सभी घटक दल एक स्वर में ये कहने लगे हैं कि महागठबंधन का नेत्रित्व कांग्रेस पार्टी को करना चाहिए.जब सभी दलों के नेता तेजस्वी यादव से ज्यादा कांफ्रेस पर भरोसा जताने लगे तो कांग्रेस ने भी काम शुरू कर दिया.कांग्रेस पार्टी सभी घटक दलों को साथ लेकर अब खुद लीड रोल में आती दिख रही है.कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने भी अब कह दिया है कि अभीतक ये तय नहीं हुआ है किमहागठबंधन का नेता कौन होगा.उनका कहना है कि अभी तो तेजस्वी यादव RJD के नेता हैं.

बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने एक बार फिर कहा है कि तेजस्वी यादव आरजेडी के सीएम कैंडिडेट हैं महागठबंधन के नहीं. उन्होनें कहा कि तेजस्वी यादव आरजेडी के नेता है हमारे नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी हैं. अभी महागठबंधन के नेता कौन हो इसके लिए कोई बैठक नहीं हुई है. जब सभी महागठबंधन के सभी दलों के नेता साथ मिलकर बैठेंगे तभी इस पर फैसला होगा. उन्होनें कहा कि खुद तेजस्वी यादव ने अपने मुंह से नहीं स्वीकार किया कि वे महागठबंधन के नेता हैं.

मदन मोहन झा ने पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की को-आर्डिनेशन कमिटी की समर्थन करते हुए कहा कि ये इसका बनना जरूरी है. ये कमिटी अभी तक बन जानी चाहिए थी लेकिन इसका गठन अभी तक नहीं हो सका है. कोरोना महामारी को अब काफी समय बीत चुका है ऐसे वक्त में अब को-ऑर्डिनेशन कमिटी बनाने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.हालांकि इन सब के बीच मदन मोहन झा ने कहा कि महागठबंधन अटूट है. महागठबंधन के सभी पार्टियां एकजुट होकर एनडीए को परास्त करने का काम करेगी. इस बार बिहार की जनता ने मूड बना रखा है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि अगर हिम्मत है तो बीजेपी अकेले चुनाव लड़ कर दिखाए.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.