City Post Live
NEWS 24x7

कांग्रेस का बड़ा आरोप, रैली को बिफल कराने की षड़यंत्र कर रही है बिहार सरकार

कांग्रेस नेता पप्पू खान का आरोप- रैली में आनेवाली गाड़ियों को नहीं घुसने दिया जा रहा शहर में

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

कांग्रेस का बड़ा आरोप, रैली को बिफल कराने की षड़यंत्र कर रही है कांग्रेस

सिटी पोस्ट लाइव : कांग्रेस पार्टी की कल रविवार की सुबह रैली है. यह रैली पटना के गांधी मैदान में आयोजित है. लेकिन कांग्रेस के नेताओं का आरोप है कि पुलिस रैली में आनेवाले लोगों को शहर में नहीं घुसने  दे रही है. लोगों को लेकर आ रही बसों और गाड़ियों को पटना के बाहर ही रोक दिया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी के नेता पप्पू खान जिन्होंने गांधी मैदान में ही 20 हजार लोगों के खाने और उनके मनोरंजन के लिए जागरण के कार्यक्रम की व्यवस्था की है, का आरोप है कि गाँधी मैदान से उनके लोगों को पुलिस ने बाहर कर दिया है. उनके लोगों को ला रही गाड़ियों को पटना के बाहर ही पुलिस ने रोक दिया है.पप्पू खान ने सिटी पोस्ट लाइव से कहा कि उनकी सारी तैयारियों पर पानी फिर गया है. बीस हजार लोगों का खाना बना हुआ है लेकिन उसे खाने के लिए लोग ही नहीं हैं. जागरण की व्यवस्था की गई है. लेकिन लोगों को गांधी मैदान में घुसने ही नहीं दिया जा रहा है.

यहीं हाल अनंत सिंह का है. अनंत सिंह ने पटना के मिलर स्कूल में बड़ा पंडाल बना रखा है. एक लाख लोगों के खाने के लिए नाना प्रकार के व्यंजन की व्यवस्था है.25 000 लोगों का खाना बनकर तैयार है लेकिन लोग रात 11 बजे तक केवल 5000 लोह ही  पहुँच ही पाए हैं. अनंत सिंह का आरोप है कि उनके लोगों को पटना के बाहर ही रोक दिया गया है. उनका आरोप है कि सरकार रैली में भाग लेने वाले लोगों को ला रही गाड़ियों को शहर में घुसने नहीं दे रही है.अनंत सिंह ने भी जागरण के लिए दिल्ली और मुंबई से कलाकारों को बुलाया है. लेकिन जागरण सुनने के लिए और खाना खाने के लिए लोग ही नहीं पहुँच पा रहे हैं .कांग्रेस के तमाम नेता इसी तरह के आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि तमाम गाड़ियाँ शहर में आ रही हैं. लेकिन रैली वाली गाड़ियों को शहर के बाहर ही रोक दिया जा रहा है.पुलिस की इस कारवाई से कांग्रेस के नेता कार्यकर्त्ता बेहद नाराज हैं. रात 12 बजे गांधी मैदान के गेट नंबर 8 पर पप्पू खान के समर्थक सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं.पप्पू खान का आरोप है कि सरकार रैली को बिफल करने के लिए षड़यंत्र कर रही है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार गांधी मैदान में सुरक्षा कारणों से किसी को नहीं रहने दिया जा रहा है. राहुल गांधी को SPG SECURITY है.लेकिन गांधी मैदान में रैली में आनेवाले लोगों के खाने पिने और सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था करनेवाले कांग्रेस नेता पप्पू खान का कहना है कि उन्होंने SDO से बाकायदा इसके लिए अनुमति ली थी.लेकिन पुलिस का कहना है कि SPG के निर्देशानुसार रात में गांधी मैदान में किसी को रहने की इजाजत नहीं दी जा रही है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.