City Post Live
NEWS 24x7

कांग्रेस के भारत बंद का झारखण्ड में मिलाजुला असर, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

कांग्रेस के भारत बंद का झारखण्ड में मिलाजुला असर, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

सिटी पोस्ट लाइव : झारखण्ड की राजधानी रांची समेत पुरे प्रदेश में विपक्ष के भारत बंद का मिला-जुला असर दिख रहा है. कहीं दुकानें बंद हैं तो कहीं खुली हुई हैं. सड़कों पर लोगों की आवाजाही सामान्य दिनों की तरह है. हालांकि चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है. डीसी और एसएसपी खुद सुबह से जगह-जगह का दौरा करने में जुटे हैं.

पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों के खिलाफ कांग्रेस के भारत बंद को झारखंड में जेएमएम, जेवीएम, आरजेडी समेत वामदलों का समर्थन है. आवश्यक सेवाओं को बंद से अलग रखा गया है. परीक्षा होने के बावजूद ज्यादातर स्कूलें बंद हैं.बंद को देखते हुए रांची में धारा-144 लागू है. यह सुबह पांच बजे से रात 10 बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान पांच से अधिक लोगों के एक साथ जमा होने पर रोक है. धरना, प्रदर्शन और जुलूस पर भी रोक लगी हुई है.

रांची डीसी ने साफ तौर पर कहा है कि बंद के दौरान अगर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाई गई तो इसकी भरपाई राजनीतिक दलों से कराई जाएगी. एसएसपी ने हिंसा और उपद्रव से जुड़ी जानकारी को 100 नंबर पर पुलिस को देने की लोगों से अपील की है. ड्रोन, सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ जिला पुलिस, आईआरबी, जैप को सुरक्षा में लगाया गया है. राजधानी के अल्बर्ट एक्का चौक पर प्रदर्शन कर रहे माले नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर कैंप जेल भेजा दिया.जहाँ भी बंद समर्थक प्रदर्शन के लिए निकले, वहीं उन्हें हिरासत में ले लिया गया.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.