NDA गठबंधन को लेकर फैलाया जा रहा भ्रम, सीएम नीतीश की अगुवाई में एनडीए मजबूत
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के NDA गठबंधन को लेकर एक बार फिर लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान ने कहा है कि बिहार में एनडीए गठबंधन में सब बढ़िया है. किसी को किसी से कोई भेदभाव या द्वेष नहीं है. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि यदि कोई ये कहे कि NDA में कलह है, तो ये बात साफ तौर पर झूठ है. चिराग ने कहा कि ये सारी बातें भ्रम है, जो फैलायी जा रही है.
चिराग ने कहा कि सीएम नीतीश इस गठबंधन के मुख्य स्तम्भ हैं, उनकी अगुवाई में एनडीए मजबूत स्थिति में है. उन्होंने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी ने पहले ही स्पष्ट किया है कि अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे. इस बारे में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं.
लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि राजग गठबंधन मजबूत है जबकि महागठबंधन में बिखराव हो रहा है. चिराग पासवान ने दावा किया कि बिहार में राजग गठबंधन अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में 200 से अधिक सीट जीतेंगी. झारखंड में लोक जनशक्ति पार्टी के अलग चुनाव लड़ने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हम झारखंड में भाजपा के साथ चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन सहमति नहीं बन पाई, ऐसे में हम राज्य में अकेले चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में भी हम भाजपा के साथ चुनाव लड़ना चाहते हैं और अगर सहमति नहीं बनती है तब अकेले चुनाव लड़ेंगे.
गौरतलब है कि लोजपा और जेडीयू के झारखंड में अकेले चुनाव लड़ने को लेकर कयास लगाये जा रहे थे, कि बिहार NDA में अंदरूनी कलह है. जो आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव पर प्रभाव डालेगा. कहा ये भी जा रहा था कि महाराष्ट्र में जिस तरह से शिवसेना ने भाजपा का साथ छोड़कर एनसीपी और कांग्रेस से हाथ मिलाया, आने वाले विधानसभा चुनाव में कुछ ऐसा ही नजारा बिहार में भी देखने को मिलेगा. लेकिन इस पर चिराग ने साफ तौर पर कहा कि हमारा गठबंधन बिहार में ही है. यदि किसी अन्य राज्य में हम अकेले चुनाव लड़ते हैं तो इससे कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
Comments are closed.