City Post Live
NEWS 24x7

नीतीश को लेकर कन्फयूज है महागठबंधन? आरजेडी दे रही आॅफर, कांग्रेस ने कहा-‘जहा हैं वहीं रहें नीतीश’

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

नीतीश को लेकर कन्फयूज है महागठबंधन? आरजेडी दे रही आॅफर, कांग्रेस ने कहा-‘जहा हैं वहीं रहें नीतीश’

सिटी पोस्ट लाइवः क्या नीतीश कुमार को लेकर महागठबंधन में कन्फयूजन है? यह सवाल इसलिए है क्योंकि एक तरफ तो आरजेडी उन्हें लगातार महागठबंधन में आने का आॅफर दे रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि नीतीश जहां हैं वहीं रहें। पहले आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने यह कहा कि नीतीश कुमार बिहार में एकमात्र वैसे नेता हैं जो पीएम मोदी का मुकाबला कर सकते हैं। आरजेडी के दूसरे बड़े नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने उन्हें एक बार फिर महागठबंधन में आने का आॅफर दिया है तो दूसरी तरफ कांग्रेस नीतीश कुमार को नो एंट्री का बोर्ड दिखा रही है।

कांग्रेस के कद्दावर नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा है कि हम यह अपेक्षा नहीं करते कि नीतीश कुमार हमारे साथ आएं। वे जहां हैं वहीं रहें। 2015 में नीतीश कुमार महागठबंधन छोड़कर बीजेपी के साथ चले गये जबकि वे कहा करते थे कि मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे। 2015 में लोगों ने बीजेपी के खिलाफ जनादेश दिया था और नीतीश महागठबध्ंान छोड़कर उन्हीं के साथ हो लिए। रघुबंश सिंह ने बुधवार को कहा कि बीजेपी को पछाड़ने के लिए अगर नीतीश कुमार हम लोगों के साथ आएं तो उनका स्वागत करेंगे.

रघुबंश प्रसाद सिंह ने कहा कि सीपीआई-एमएल समेत सभी क्षेत्रीय पार्टियों को एक साथ मर्ज हो जाना चाहिए. कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है इसलिए वो गठबंधन में बनी रहे. हमें एक साथ एनडीए को उखाड़ फेंकने के लिए लड़ाई लड़नी चाहिए. अपनी महत्वकांक्षा के लिए आपस में लड़ना अच्छी बात नहीं है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.