City Post Live
NEWS 24x7

सीएम नीतीश ने बाढ़ राहत शिविरों में रह रहे लोगों के साथ VC के माध्यम से किया संवाद

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 12 जिलों के अधिकारियों के साथ बाढ़ को लेकर बैठक की. इस बैठक में आपदा विभाग के प्रधान सचिव ने बताया कि बाढ़ से 12 जिलों के 101 प्रखंड की 36 लाख जनसंख्या बाढ़ से प्रभावित है. समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कई अहम निर्देश दिए. साथ उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बाढ़ पीड़ितों से बात भी की। उन्होंने कहा कि अभी अगस्त और सितंबर बाकी है. अगस्त और सितंबर में ही ज्यादातर बाढ़ आते हैं. अगस्त के लिए पूरी तैयारी अभी से करनी होगी.

उन्होंने बाढ़ को लेकर अधिकारियों को पूरी तरह से तैयारी करने को कहा है. साथ ही प्रभावित लोगों को ऊंचे स्थानों पर ले जाने की पूरी तैयारी करने का भी आदेश सीएम ने दिया है. उन्होंने कहा है कि इस बार यूनिक तरीके से बारिश हो रही है. एक तरफ कोरोना की समस्या है, दूसरी तरफ बाढ़ है. सीएम ने कहा कि कोरोना के बारे में पता नहीं है, कब कौन और कहां संक्रमित हो जाए. रिलीफ कैंप में सबको मास्क दें, डॉक्टर्स का इंतजाम करके रखें. रिलीफ कैंप में जो लोग रहें, उनका कोरोना टेस्ट करवाएं और अब सब प्रखंडों में एंटीजन टेस्ट करवा सकते हैं. बाढ़ प्रभावित इलाकों में एंटीजन किट की संख्या बढ़ाने को भी कहा है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.