सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की राजनीति में जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जनसंख्या नियंत्रण को लेकर दिए गए बयान के बाद कई सत्ता पक्ष के नेताओं ने ही उनके विचार पर सहमती नहीं जताई है तो कई विपक्ष ने उनका साथ भी दिया है. इस बीच बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर भी तैयारियां खूब जोरों पर चल रही है. वहीं, नीतीश कुमार के पंचयाती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने चुनाव को लेकर बड़ा बयान दे दिया है.
दरअसल, उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण का समर्थन करते हुए कहा है कि, नगर निकाय में दो से ज्यादा बच्चों वाले के चुनाव लड़ने पर रोक लगनी चाहिए. आज के समय में यह कानून बहुत जरूरी है. साथ ही उनका कहना था कि, बिहार में तो यह कानून पहले ही लागू कर दिया गया था. बिहार के बाद दूसरे राज्यों ने भी इसका अनुसरण किया. वहीं, अब पंचायतों में भी इसे लागू करने की जरूरत है. क्योंकि उस समय लगा था कि पंचायतों में अभी शिक्षा दर बढ़ाने की जरूरत है.
अपने इस बयान के द्वारा सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री का समर्थन दिया है. बता दें कि, नीतीश कुमार द्वारा जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कहा गया था कि, महिलाएं अगर शिक्षित होंगी तब जनसंख्या पर नियंत्रण की जा सकती है. नीतीश कुमार ने इस मामले में शिक्षा को बढ़ावा देने की भी बात कही है. वहीं, इसे लेकर डिप्टी सीएम रेणु देवी ने अपना समर्थन नहीं दिया था. उनका कहना था कि, पुरुषों को भी जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जागरूक होना चाहिए क्योंकि पुरुषों के अंदर जनसंख्या नियंत्रण करने के लिए नसबंदी को लेकर भी काफी डर के स्थिति है. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस ने नीतीश कुमार के इस विचार का समर्थन किया है.
Comments are closed.