शराबबंदी की चर्चा के साथ शुरू हुआ CM का स्वतंत्रता दिवस का भाषण
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सुबह 9 बजे 73 वेंस्वतंत्रता दिवसके अवसर पर पटना के गांधी मैदान में तिरंगा फहराया. ध्वजारोहण के बाद सीएम नीतीश ने सबसे पहले शराबबंदी की चर्चा करते हुए कहा कि महिलाओं की मांग पर हमने प्रदेश में शराबबंदी की. शराब के चलते समाज का स्तर गिर रहा था. महिलाओं को घर में प्रताड़ित किया जा रहा था. लोग अपनी गाढ़ी कमाई शराब में खर्च कर रहे थे.अब शराब में खर्च होनेवाला पैसा परिवार और बच्चों पर खर्च हो रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब उन्होंने शराबबंदी की तो लोगों ने कहा कि सरकार की आमदनी घट जाएगी. हमने इसकी चिंता नहीं की. शराब बंद होने से लोगों के जीवन स्तर में बड़ा सुधार आया हैं. महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा घटी है. बच्चे स्कूल जा रहे हैं.जो पैसा कलतक शराब पर खर्च होता था आज परिवार के भोजन, कपड़ा और बच्चों की पढ़ाई पर खर्च हो रहा है. कपड़ों और खाने-पीने की चीजों की खपत बढ़ गई है.शराब में जानेवाला पैसा अब दूध, मलाई में खर्च हो रहा है.
मुख्यमंत्री ने अपने विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि उनका मकसद न्याय के साथ विकास है और प्रदेश इसी रास्ते पर चल रहा है. पूरे बिहार में विकास का कार्य चल रहा है. हमने सड़क मार्ग से दूर-दराज के जिले को राजधानी से जोड़ दिया है. अब प्रदेश के किसी भी कोने से महज 5 से 6 घंटे में राजधानी पहुंचा जा सकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्रों के लिए, किसानों के लिए सरकार एकसाथ कई योजनाओं पर काम कर रही है.
Comments are closed.