नालंदा और दनियावां में सीएम की चुनावी सभा आज, 19 मई को होनी है वोटिंग
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज नालंदा और दनियावां में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। सीएम नीतीश कुमार इन दिनों लगातार अपने चुनावी अभियान पर हैं और एनडीए के उम्मीदवारों के लिए लगातार वोट मांग रहे हैं अपने काम की मजदूरी के तौर पर लोगों से एनडीए उम्मीदवार को जिताने की अपील कर रहे हैं। बिहार में 6 चरणों का चुनाव समाप्त हो चुका है और अंतिम चरण में नालंदा में वोटिंग होनी है इसलिए सीएम आज नालंदा में चुनावी सभा को संबोधित करने वाले हैं। वे नालंदा लोकसभा क्षेत्र के अस्थावां विधानसभा अंतर्गत बिंद स्थित उच्च विद्यालय के खेल मैदान में एनडीए के कौशलेंद्र कुमार के लिए जनसभा करेंगे.
इसके बाद मुख्यमंत्री नालंदा विधानसभा अंतर्गत गंगटी के उच्च विद्यालय खेल मैदान, हिलसा विधानसभा अंतर्गत संतनगर स्थित सातमुहवां पुल के पास के मैदान, हरनौत विधानसभा अंतर्गत नगरनौसा स्थित उच्च विद्यालय के खेल मैदान में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.वहां से लौटकर मुख्यमंत्री पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के बख्तियारपुर विधानसभा अंतर्गत दनियावां स्थित राजकीयकृत उच्च विद्यालय के खेल मैदान में एनडीए के उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के पक्ष में जनसभा करेंगे.
यह जानकारी जदयू के प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी अनिल कुमार ने दी है.आपको बता दें कि बड़े नेता आखिरी चरण में अपना पूरा जोर लगाने में लगे हुए है. इसलिए बचे हुए क्षेत्रों में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार 14 मई को सासाराम के रोहतास में रैली को संबोधित करेंगे. नरेंद्र मोदी के दौरे व लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड सीमा वाले नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र को हाइ अलर्ट पर रखा गया है.
Comments are closed.