सीएम योगी का सपा-बसपा से सवाल-‘ कौन कर रहा है नेतृत्व, सरकार कहां से बनाएंगे?
सिटी पोस्ट लाइवः यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और मायावती की बहुजन समाज पार्टी से पूछा है कि आपके पास नेतृत्व कौन हैं और सरकार कहां से बनांएगे। सीएम योगी ने अपने ट्वीट में लिखा कि-‘ देश के अंदर राजनीतिक अस्थितरता सबसे बड़ी समस्या है, मैं पूछना चाहता हूं सपा-बसपा से आखिर नेतृत्व कौन हैं इनके पास? सरकार बनाने के लिए 273 सीट चाहिए होती है और जो लोग केवल 35-37 सीटों पर हीं चुनाव लड़ रहे हैं, वे सरकार कहां से बनांऐगे’? आपको बता दें कि 2019 का चुनावी मुकाबला यूपी में बेहद दिलचस्प हो सकता है। मायावती और अखिलेश यादव की दोस्ती के बाद यह कयास लगाये जा रहे हैं कि बीजेपी की राह मुश्किल हुई है क्येांकि सपा-बसपा की दोस्ती का असर यूपी के उपचुनाव पर भी देखने को मिला था। जब सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में बीजेपी हारी तो दावा किया गया कि मायावती और अखिलेश यादव की दोस्ती का प्रयोग सफल हुआ।
देश के अंदर राजनीतिक अस्थिरता सबसे बड़ी समस्या है, मैं पूछना चाहता हूँ सपा बसपा से, आखिर नेतृत्व कौन है इनके पास? सरकार बनाने के लिए 273 सीट चाहिए होती हैं और जो लोग केवल 35-37 सीटों पर ही लड़ रहे हैं, वे सरकार कहाँ से बनाएंगे?
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 7, 2019
इसलिए यह माना जा रहा है कि यूपी में बीजेपी की राह इसबार आसान नहीं है। दूसरी तरफ कांग्रेस किसी राजनीतिक खेमे का हिस्सा नहीं है। सपा-बसपा से भी उसकी कोई राजनीतिक दोस्ती नहीं है इसलिए यूपी में वो अकेले चुनाव लड़ेगी और दिलचस्प यह कि इसबार प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश की अहम जिम्मेवारी दी गयी है इसलिए यह भी देखना होगा कि प्रियंका गांधी से कांग्रेस को कितना फायदा होता है।
Comments are closed.