City Post Live
NEWS 24x7

सीएम 12 जुलाई से लगायेंगे जनता दरबार, 4 केजी परिसर में किया जायेगा आयोजन

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से जनता दरबार की शुरूआत करने जा रहे हैं. वहीं, इसकी शुरुआत 12 जुलाई से की जाएगी. बता दें कि, कुछ दिन पहले ही नीतीश कुमार बिना अपने काफिले के सिर्फ ड्राइवर के साथ ही पटना की सड़कों पर निकल पड़े थे. वे अचानक ही 4 केजी परिसर में पहुंचे और उसका जायजा लिया. वहीं, अब जनता दरबार का आयोजन 12 जुलाई से 4 केजी परिसर में ही आयोजित की जाएगी.

खबर की माने तो, इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिशा-निर्देश भी दिए हैं. साल 2006 से 2016 तक इसका आयोजन किया जा रहा था जहां, लोग अपनी फ़रियाद और शिकायतों को लेकर आते थे. लेकिन फिर इसे बंद कर दिया गया था. जिसके बाद से कई तरह की शिकायतें भी आनी शुरू हो गयी थी. सीएम नीतीश पहले एक अणे मार्ग में जनता के दरबार कार्यक्रम का आयोजन करते थे.

वहीं, अब एक बार फिर से इसकी शुरुआत की जा रही है. लोग एक बार फिर से अपने फ़रियाद, समस्याओं और शिकायतों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे. जानकारी के मुताबिक, जनता के दरबार में अलग-अलग विभागों के मंत्री और विभागों के बड़े अफसर मौजूद रहते थे. सीएम आम जनता की कठिनाइयों की सुनवाई के साथ ही समस्याओं का निदान और कार्रवाई के आदेश भी देते थे. जिससे लोगों को जल्द में ही काफी राहत मिलती थी.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.