सिटी पोस्ट लाइव : चुनाव की तैयारी में JUD के नेता जोरशोर से जुट गए हैं. 7 सितम्बर को बिहार के सीएम और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे. सीएम की रैली से पहले जेडीयू ने अपना ऑनलाइन पोर्टल आज लांच कर दिया है. इसी प्लेटफार्म के जरिए सीएम नीतीश कुमार वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे.
बिहार सरकार में मंत्री विजेन्द्र यादव, संजय झा, अशोक चैधरी और जेडीयू सांसद ललन सिंह ने सयुक्त रूप से इस पोर्टल को लांच किया. जेडीयू का दावा है कि इस प्लेटफार्म के जरिए नीतीश 10 लाख लोगों के साथ जुड़ेंगें. जेडीयू के इस पोर्टल में नीतीश कुमार का सभी भाषण उपलब्ध है. मंत्री संजय झा ने बताया कि अब तक पार्टी की जो यात्रा रही है वो इस पोर्टल में है.
गौरतलब है कि चुनाव को देखते हुए दल बदल का सिलसिला तेज हो चूका है. अबतक RJD के 7 विधायक और 5 विधान पार्षद JDU में शामिल हो चुके हैं.आगे भी RJD के दो बड़े नेताओं रघुवंश प्रसाद सिंह और शरद यादव के JDU में शामिल होने की संभावना है.
Comments are closed.