लाॅ एण्ड आर्डर को लेकर आज सीएम फिर करेंगे बैठक, डीजीपी सहित आलाधिकारी रहेंगे मौजूद
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति को और दुरूस्त करने के लिए सरकार और पुलिस महकमें ने पूरी ताकत लगा दी है हांलाकि हालिया कुछ घटनाओं से सवाल जरूर उठे हैं। क्राइम कंट्रोल को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने आज फिर एक अहम बैठक बुलायी है। इस बैठक में बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय सहित पुलिस महकमे के आलाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हो सकता है और क्राइम कंट्रोल में फेल रहने वाले पुलिस अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। ऐसा कहा जा रहा है कि बिहार में बढ़ते क्राइम से सीएम नाराज हैं और वो हर हाल में अपराधियों की नकेल कसना चाहते हैं. बताया जाता है कि सीएम नीतीश कुमार पहले भी लापरवाह पुलिसकर्मियों की लिस्ट तैयार करने का निर्देश दिया।
Comments are closed.