नरेंद्र सिंह का CM ने किया पार्टी में स्वागत, कहा- JDU सभी जाति धर्म की पार्टी
सिटी पोस्ट लाइव : राज्य के जानेमाने उद्योगपति एवं समाजसेवी नरेंद्र सिंह के पार्टी में शामिल होने का सीएम नीतीश कुमार ने स्वागत किया है. उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि इससे पार्टी को और भी मजबूती मिलेगी.पार्टी कार्यालय में गुरुवार को नरेंद्र सिंह का पार्टी में स्वागत करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि मेरी इच्छा रहती है नई पीढ़ी के लोग राजनीति में आएं. सीएम नीतीश ने कहा कि नरेंद्र सिंह के पार्टी में आने से जदयू को मजबूती मिलेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं जमाने से नरेंद्र सिंह को जानता हूं. ये 19 साल की उम्र से मेरे साथ हैं. सीएम ने कहा कि मैंने समता पार्टी से लेकर JDU तक हमेशा नई पीढ़ी को पार्टी से जोड़ा है. बिना नाम लिए राजद पर निशाना साधते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि कुछ लोगों की मानसिकता होती है जात-पात करने की.JDU किसी खास जाति की पार्टी नहीं है.JDU सभी जाति धर्म की पार्टी है. उन्होंने कहा हमारी पार्टी में काम करने को लेकर कोई अंकुश नहीं है.बाकि पार्टियों पर हम कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. हमारे प्रवक्ता कुछ टिप्पणी करते रहते हैं जिसकी जरुरत नहीं है. लोग सभी दलों की हकीकत जानते हैं. राजनीति में जो कटुता का सहारा लेते हैं वे खुद खत्म ही जायेंगे.
इस अवसर पर पीयू छात्र संघ के अध्यक्ष मोहित प्रकाश की भी सीएम नीतीश ने तारीफ करते हुए कहा कि आज नई पीढ़ी को राजनीति में आने की काफी जरुरत है. सीएम ने कहा कि बिहार में सभी क्षेत्रों में काफी काम हुआ है. काम आगे बढ़े इसलिए राजनीति में आने के लिए नई पीढ़ी को प्रेरित करना चाहिए.
Comments are closed.