सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना काल के बीच इन दिनों सीएम नीतीश कुमार लगातार विपक्ष की ओर से घिरते जा रहे रहे हैं. इसी क्रम में एक बार फिर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम को अपने निशाने पर ले लिया है और उनपर जबरदस्त हमला बोला है. उन्होंने ट्विटर के जरिये स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर नीतीश कुमार के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए हमला बोला है.
उन्होंने लिखा कि, “मुख्यमंत्री जी, अधूरी जानकारी मत परोसिये। यह भी बताइए कि मात्र 100 बेड यानि केवल 100 मरीज़ों के लिए ही यह कथित सुविधा उपलब्ध है। अगर संभव है तो संपूर्ण जानकारी के साथ लिखित आदेश की कॉपी भी सार्वजनिक की जाए ताकि लोगों को सूचना ग्रहण करने में किसी प्रकार की कोई भी असुविधा ना हो।”
मुख्यमंत्री जी, अधूरी जानकारी मत परोसिये। यह भी बताइए कि मात्र 100 बेड यानि केवल 100 मरीज़ों के लिए ही यह कथित सुविधा उपलब्ध है। अगर संभव है तो संपूर्ण जानकारी के साथ लिखित आदेश की कॉपी भी सार्वजनिक की जाए ताकि लोगों को सूचना ग्रहण करने में किसी प्रकार की कोई भी असुविधा ना हो। https://t.co/hOECPLzMh6
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 24, 2021
बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा था कि, “इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईoजीoआईoएमoएसo) पटना में सभी कोविड-19 के मरीजों का इलाज मुफ़्त में किया जाएगा। चिकित्सीय सेवाओं एवं दवाओं पर हुए खर्च का वहन राज्य सरकार करेगी।” इसी को लेकर तेजस्वी यादव काफी गुस्से में हैं और उन्होंने एक बार फिर से बड़ा हमला बोल दिया है. इससे पहले उन्होंने नीतीश कुमार द्वारा 18 या इससे ज्यादा उम्र के लोगों को मुफ्त कोरोना का टीका देने को लेकर नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया था.
Comments are closed.