City Post Live
NEWS 24x7

दिल्ली से पटना लौटे सीएम, पीएम से मुलाकात को लेकर आज लिखेंगे चिट्ठी

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज ही दीली से पटना लौटे हैं. वहीं, पटना लौटेने के साथ उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि, आज ही पीएम मोटी को लेटर लिखेंगे. ताकि उनसे जल्द मुलाकात हो सके. बता दें कि, इन दिनों बिहार की राजनीति में जातीय जनगणना का का मुद्दा काफी गरमाया हुआ है. विपक्ष तो पहले से ही इस मुद्दे को लेकर अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. तो वहीं, जदयू के तरफ से भी अब जातीय जनगणना को सहमति मिल गयी है. जिसके बाद इस बारे में चर्चा करने के लिए सीएम आज पीएम को चिट्ठी लिखेंगे.

बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ दिन पहले ही दिल्ली गए थे. जिसके दौरान उन्होंने कई बैठकें की. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा किया गया. वहीं, ललन सिंह को पार्टी का अध्यक्ष भी बनाया गया. नीतीश कुमार ने पटना लौटने के बाद जातीय जनगणना को लेकर यह भी कहा कि, विधानसभा में दो-दो बार जातीय जनगणना को लेकर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया था. इसके बाद केंद्र सरकार को भेजा गया था. अब एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री से मिलेगा और अपनी बात रखेगा.

उन्होंने यह भी कहा कि, कल जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने भी प्रस्ताव पास कर जातिगत जनगणना कराने की मांग की है. विधानसभा और विधान परिषद में सभी पार्टियों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया था. हमलोगों की भी इच्छा है कि जातिगत जनगणना होनी चाहिए. बता दें कि, पार्टी का अध्यक्ष बनाने को लेकर उपेन्द्र कुशवाहा और ललन सिंह का नाम सामने आ रहा था. लेकिन, ललन सिंह को अध्यक्ष बनाया गया. जिसको लेकर उन्होंने कहा कि, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सभी लोगों ने ललन सिंह को अध्यक्ष बनाने के प्रस्ताव का समर्थन किया है. साथ ही उपेंद्र कुशवाहा ने भी अपने भाषण में इसका समर्थन किया. जिसके बाद उन्हें अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, आज नीतीश कुमार जनता दरबार को लेकर काफी व्यस्त हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.