City Post Live
NEWS 24x7

सीएम नीतीश का राजद पर निशाना, कहा- सिर्फ सोशल मीडिया पर चल रही जुबान

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सीएम नीतीश का राजद पर निशाना, कहा- सिर्फ सोशल मीडिया पर चल रही जुबान

सिटी पोस्ट लाइव : छठे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव पूर्व ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए की जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। यहीं वज़ह है कि सीएम महज तीन दिन में 5 चुनावी सभाएं कर चंपारण की सीटों पर जीत दर्ज़ कराने के लिए आतुर हैं। आज सबसे पहले बगहा के बबूई टोला मैदान में आयोजित चुनावी सभा में पहुंचे सीएम नीतीश ने चंपारण की धरती को मंच से नमन किया। सीएम नीतीश ने सबसे पहले चंपारण से अपनी सारी यात्राओं की शुरुआत करने का जिक्र करते हुए बोलना शुरू किया । सीएम नीतीश ने चंपारण में पुल और सड़कों का जाल बिछाने की बात कही।

उन्होंने कहा कि पिछले 13-14 वर्षों से हम आपकी सेवा कर रहे हैं। इसी विकास और सेवा पर आपके बीच आए हैं वोट मांगने जेडीयू प्रत्याशी बैधनाथ प्रसाद महतो को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि ये सिर्फ़ जेडीयू के नहीं बल्कि बीजेपी और एलजेपी के भी उम्मीदवार हैं। बिहार में कृषि रोड मैप पर हो रहे कार्य को सीएम ने गिनाया और आगे कहा कि मोदी की सरकार में किसान हित में हो रहे कार्य सराहनीय है। बिहार में सड़क से हर गांव और टोला को जोड़ना हमारे सरकार का लक्ष्य है।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज़ी से कार्य चल रहा है। बिहार में 50 हज़ार करोड़ की लागत से पुल और सड़क निर्माण की मोदी सरकार ने मंजूरी दी है आज देश तरक्की की राह पर आगे बढ़ रहा है। इस लिए हम चाहते हैं पीएम मोदी के नेतृत्व में फिर एक बार देश में सरकार बने। सीएम ने कहा कि बगहा को गंडक नदी से हो रहे कटाव से मुकम्मल निजात दिलाने के क्षेत्र में काम किया गया है।
हम लोग काम में विश्वास करते हैं। कुछ लोगों की आदत हैं सिर्फ जुबान चलाने की। आज सोशल मीडिया में केवल जुबान चलाने की बात चल रही है।

पन्द्रह वर्षों की पति पत्नी की आरजेडी सरकार में क्या हालत थी। पूरे बिहार में शाम होते कोई घर से नहीं निकलता था। दोपहर में भी चंपारण में भय का माहौल बना था हमने सुशासन राज कायम किया। हर घर बिजली और किसानों को खेती के लिए 100 रुपय डीज़ल ख़र्च की जगह महज 5 रुपए में बिजली का लाभ दिया जा रहा है। सीएम नीतीश कुमार ने कहा बगहा के लोगों का मन मिजाज़ जानता हूं_ बगहा को भुला नहीं हूं और ना ही कभी भूलूंगा , बिहार में जब भी कोई नया ज़िला बनेगा उसमे बगहा सबसे पहले शामिल होगा। चुनावी सभा में उमड़ी भीड़ ने सीएम से बगहा को राजस्व ज़िला बनाने कि मांग उठाई और वाल्मीकिनगर से जेडीयू प्रत्याशी बैधनाथ प्रसाद महतो ने भी बगहा को राजस्व ज़िला बनाने कि मांग का समर्थन करते, अपनी गलतियों और छूटे कार्यों पर जनता से माफ़ी मांगी।

बता दें इस दौरान चिचिलती धूप में लोग अपने छतों पर भी खड़े होकर सीएम नीतीश को देखते और सुनते दिखे तो महिलाओं की जत्था ने गर्मजोशी से सीएम का स्वागत किया। सीएम नीतीश कुमार ने बगहा के बाद भीतहा और बेतिया लोकसभा क्षेत्र के पखनाहा बाज़ार में एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार कर वोट देने की अपील किया और वाल्मीकिनगर से जेडीयू के बैंधनाथ प्रसाद महतो को वोट देने के साथ पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट पर बीजेपी के डॉ संजय जायसवाल के पक्ष में मतदान करने की अपील किया।

बेतिया से सतेन्द्र पाठक की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.