City Post Live
NEWS 24x7

साध्वी प्रज्ञा के बयान पर सीएम नीतीश की प्रतिक्रिया-‘पार्टी से निकालने पर विचार करे बीजेपी’

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

साध्वी  प्रज्ञा के बयान पर सीएम नीतीश की प्रतिक्रिया-‘पार्टी से निकालने पर विचार करे बीजेपी’

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के मु ख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साध्वी प्रज्ञा के उस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसमे उन्होंने गोडसे को देशभक्त बताया था। मध्य प्रदेश के भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ने कहा था कि गोडसे देशभक्त हैं थे और रहेंगे। उनके इस बयान से बीजेपी ने भी किनारा किया था और बाद में उन्हें अपने बयान पर माफी मांगनी पड़ी थी। सीएम नीतीश कुमार ने आज कहा कि बीजेपी को साध्वी प्रज्ञा को पार्टी से निकालने पर विचार करना चाहिए। पटना में वोट डालने के बाद नीतीश कुमार ने पत्रकारों से ये बात कही. नीतीश कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी को लेकर इस तरह के बयानों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. हालांकि साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ये बीजेपी का अंदरूनी मामला है, लेकिन उनके इस तरह के बयान को लेकर उन्हें पार्टी से निकालने के लिए विचार करना चाहिए.

नीतीश ने कहा कि चुनाव में जिस तरह की भाषा का उपयोग किया गया वो लोकतंत्र के लिए ठीक नही है. चुनावी भाषा में मर्यादा होनी चाहिए.नीतीश ने कहा कि कुछ भी हो केंद्र में एनडीए की सरकार ही बनेगी. उसमें जेडीयू भी शमिल होगी. उन्होंने कहा, ’2019 का लोकसभा चुनाव बहुत लम्बा हुआ, जो ठीक नहीं है. चुनाव के चरण कम होने चाहिए. फरवरी, मार्च या फिर नवंबर और दिसंबर में चुनाव होने चाहिए, क्योंकि अप्रैल और मई में बहुत गर्मी होती है. इससे मतदाताओं को परेशानी होती है.’

सीएम नीतीश ने कहा कि मैं इस पर हर पार्टी अध्यक्ष को पत्र लिखूंगा और इस पर एक बैठक होनी चाहिए. साथ ही नीतीश ने कहा कि बिहार का विशेष राज्य का दर्जा मुद्दा था और रहेगा. उनकी मानें तो बिहार को हर हाल में विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए.

 

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.