झारखंड के सीएम रघुवर दास के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले सरयू राय का प्रचार नहीं करेंगे सीएम नीतीश
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के सीएम नीतीश कुमार झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले निर्दलीय उम्मीदवार सरयू राय के प्रचार के लिए नहीं जाएंगे। सीएम ने आज पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वहां उनकी जरूरत नहीं है। पटना में कृषि विभाग के कार्यक्रम के बाद मीडिया के सवालों का जबाब देते हुए उन्होंने कहा कि वहां मेरी जरूरत नही है। सीएम ने सिर्फ इतना ही कहा और गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए।
पत्रकारों के और किसी भी सवाल का जवाब नही दिया।सांसद ललन सिंह ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था कि पार्टी सरयू राय को समर्थन देगी। उन्होंने यह भी कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो सीएम नीतीश भी चुनाव प्रचार में आ सकते हैं। आपको बता दें कि सरयू राय रघुवर दास की सरकार में मंत्री रहे हैं और झारखंड में बीजेपी के कद्दावर नेता रहे हैं। बीजेपी से बागी होकर जमेशदपुर पूर्वी सीट से सीएम रघुवर दास के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं और माना जा रहा है कि सरयू राय की वजह से रघुवर दास की राह मुश्किल हो गयी है क्योंकि जेडीयू के अलावा जेएमएम और दूसरी विपक्षी पार्टियां भी उनके साथ खड़ी है।
Comments are closed.