सिटी पोस्ट लाइव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल यानी 30 जुलाई को दिल्ली रवाना होने. यहां मुख्यमंत्री राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने. वहीं, यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. माना जा रहा है कि इस बैठक में जदयू के नए अध्यक्ष बनाने को लेकर फैसला लिया जायेगा. वहीं, इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह, जदयू सांसद, राष्ट्रीय पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य और राज्य इकाइयों के अध्यक्ष भी शामिल होंगे.
बता दें कि, जदयू के नए अध्यक्ष को लेकर उपेंद्र कुशवाहा और मुंगेर से सांसद ललन सिंह के नाम की काफी चर्चा हो रही है. इन्हीं दोनों के नामों को लेकर कयास लगाये जा रहे हैं. हालांकि, अब तक इस मामले को लेकर किसी तरह की पुष्टि नहीं हुई है. इस बैठक के बाद ही नए अध्यक्ष बनाने को लेकर किसी तरह की पुष्टि हो सकती है. वहीं, दूसरी तरफ ऐसी भी संभावना जताई जा रही है कि पार्टी नए चेहरे को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दे सकती है.
Comments are closed.