City Post Live
NEWS 24x7

सीएम नीतीश ने मिलाया तेजप्रताप को फोन, बंगला एलॉट किये जाने की दी जानकारी

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सीएम नीतीश ने मिलाया तेजप्रताप को फोन, बंगला एलॉट किये जाने की दी जानकारी

सिटी पोस्ट लाइव : तेजप्रताप लगातार नए बंगले की मांग भवन निर्माण मंत्री से कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने सीएम नीतीश   से भी बात करने की कोशिश की. लेकिन सीएम से उनकी बात नहीं हो पाई. लेकिन ज खुद सीएम नीतीश ने तेजप्रताप से फोन कर उनसे बात की. काफी देर तक चली बातचीत में तेजप्रताप को बंगला एलॉट करने के बारे में भी जानकारी दी. तेजप्रताप को सीएम ने बताया कि मैंने भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी को आदेश दिया है कि जल्द से जल्द बंगला तेजप्रताप को एलॉट किया जाये. सीएम नीतीश ने तेजप्रताप को भरोसा दिलाया कि आप जैसे ही पटना पहुंचेंगे आपका बंगला मिल जायेगा.

बताते चलें सोमवार को अचानक तेजप्रताप पार्टी ऑफिस पहुंचे. जहां उन्होंने लगातार चार घंटे मैराथन बैठक भी की. राजनीति में अब सक्रिय तौर पर अपने अर्जुन को विजयी बनाने का ऐलान भी किया. बता दें सोमवार को तेजप्रताप ने सिटी पोस्ट लाइव के साथ खास बातचीत में नीतीश कुमार को अपना दुश्मन नहीं बाताया था. उन्होंने अपनी लड़ाई आरएसएस  और भाजपा से बताई थी. वहीं आज बंगला एलॉट किये जाने की उन्हें खबर खुद सीएम नीतीश ने दी. बता दें आज तेजप्रताप यादव एक बार फिर लालू यादव से मिलने रांची पहुंचे हैं. इसलिए इस मुलाकात के मायने निकाले जा रहे हैं. कयास लगाये जा रहे हैं कि आगे की रणनीति पर चर्चा करने के लिए वे लालू से मिलने पहुंचे हैं या फिर पारिवारिक बातचीत के लिए यह मुलाकात होने जा रही है.

गौरतलब है कि तेजप्रताप को पहले देश रत्न मार्ग का तीन नम्बर बंगला आवंटित था. लेकिन मंत्री पद जाने के बाद दारोगा राय पथ में दो फ्लैट उनके नाम से आवंटित किया गया है.  बताया जा रहा है कि यह उन्हें पसंद नहीं है. इसी कारण उन्होंने प्रदेश के भवन निर्माण मंत्री को पत्र भी लिखा था. हालांकि उन्हें ये बंगला मिलेगा या नहीं इसपर अभी संशय बरकरार था. मंत्री का कहना था कि उनका विभाग केवल सेंट्रल पूल के बंगले को ही आवंटित करता है. विधायकों या विधान पार्षदों को विधानसभा या विधान परिषद सचिवालय के माध्यम से ही बंगले मिलते हैं. बताते चलें कि अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक के फैसले के बाद से ही तेजप्रताप यादव घर से बाहर रह रहे हैं. लगभग एक महीने तक वह पटना से बाहर रहे. पटना आने के बाद भी तेजप्रताप घर नहीं गए. एक कारण यह भी है कि पूर्व सीएम राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास में ही तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय अभी भी मौजूद हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.