आफत की बारिश पर घिरे सीएम नीतीश-‘रालोसपा बोली अब तो सुशासन से घृणा होने लगी है’
सिटी पोस्ट लाइवः लगातार होने वाली बारिश ने राजधानी पटना को जलमग्न कर दिया है। आफत की बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश सरकार के लिए भी मुसीबत बनी है क्योंकि विपक्ष अब हमलावर है। तेजस्वी यादव के बाद अब रालोसपा महासचिव आनंद माधव ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। माधव आनंद ने सीएम नीतीश पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी अब आप बिहार में सुशासन मत कहिएगा,इस शब्द से घृणा होने लगी है।क्यों कि आप सुशासन का रट्टा लगाते हैं और बिहार की बात छोड़िए आपके नाक के नीचे पटना के लोग मर रहे हैं।
माधव आनंद ने सीएम नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि आपने पंद्रह सालों में यही तो विकास किया है कि राजधानी पटना में नाव चल रही है। अगर आपने विकास किया होता तो पटना में नाव चलाने की स्थिति नहीं होती।मुख्यमंत्री जी आपने कुछ नहीं किया सिर्फ अपने मुंह से सुशासन-सुशासन जपते रहे।बिहार की जनता भगवान भरोसे है।आरएलएसपी महासचिव ने कहा कि 48 घंटों की बारिश ने आपकी पूरी तैयारी को खोल कर रख दिया है। आप सिर्फ बैठक करते हैं, उस मीटिंग से बिहार का भला होने वाला नहीं है।माधव आनंद ने कहा कि आपने बिहार में 15 सालों तक शासन करने का काम किया और पटना से जलजमाव आपसे खत्म नहीं हो सका।
Comments are closed.