सिटी पोस्ट लाइव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करीब 8 दिनों के बाद अपने आंख का सफल ऑपरेशन करवा कर पटना लौट आये हैं. बता दें कि, उन्हें मोतियाबिंद की परेशानी थी जिसके इलाज के लिए वह दिल्ली गए थे. वहीं, दिल्ली एम्स में उनके आंख का ऑपरेशन डा. राजेंद्र प्रसाद नेत्र विज्ञान केंद्र के प्रोफेसर डा. जेएस तितियाल ने किया. वहीं, पटना पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि, सब कुछ ठीक है. उन्हें धूप से फिलहाल परहेज करना है और दो-चार दिन तक घर से बाहर नहीं निकलना है.
बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 22 जून को ही दिल्ली पहुंचे थे, जिसके बाद कयास लगाये जा रहे थे कि, वे मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर गए हैं और वे पीएम नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे. लेकिन, दिल्ली पहुंचते ही उन्होंने इन सारे कयासों पर विराम लगा दिया और मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि, उन्होंने डॉक्टर से समय लिया है और वे अपने आंख के ऑपरेशन के लिए आये. यह उनका निजी दौरा है.
बता दें कि, पहले 24 जून को एक आंख का ऑपरेशन करवाया, फिर 27 जून को दूसरी आंख का ऑपरेशन हुआ. जानकारी के मुताबिक, पिछले करीब एक हफ्ते से वे डॉक्टरों की देख-रेख में थे और अब जब सब कुश ठीक है तो डॉक्टर्स ने उन्हें छुट्टी दे दी. जिसके बाद वे आज पटना लौट आये हैं.
Comments are closed.