सिटी पोस्ट लाइव : सीएम नीतीश कुमार आज बाढ़ अनुमंडल के पंडारक गांव पहुंचे थे. जहां उन्होंने द्वापर युगीन पुण्यार्क सूर्य मंदिर में लगभग आधे घंटे तक पूजा-अर्चना की. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुंगेर सांसद ललन सिंह भी मौजूद रहे. बता दें ललन सिंह का ये संसदीय क्षेत्र भी है। सीएम नीतीश की सुरक्षा में बाढ़ से लेकर पंडारक तक चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी.
पूजा अर्चना के समय भी मंदिर परिसर के इर्द-गिर्द सीएम के सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया गया. पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री ने अपने कुछ खास कार्य -कार्यकर्ताओं के घर जाकर उनका हाल-चाल जाना. इसी बीच कुछ कार्यकर्ताओं ने स्थानीय समस्याओं से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया. कुल मिलाकर लगभग 2 घंटे तक का मुख्यमंत्री पंडारक में रुके और फिर वहीं से वापस पटना के लिए रवाना हो गये.
बिहार में भगवान सूर्य की आराधना के लिये सबसे बड़े आयोजन और त्योहार के रूप में छठ महापर्व मनाया जाता रहा है. ऐसे में हर बिहारी के हृदय में भगवान सूर्य के लिये विशेष स्थान होता है जो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिये भी है। यही कारण है कि वे जब भी पंडारक आते हैं तो सूर्य मंदिर में पूजा अर्चना कर देश प्रदेश के लिये मंगल कामना अवश्य करते हैं। इधर सीएम और सांसद के साथ आगमन से क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह भी देखने को मिला.
पटना से रवि शंकर शर्मा की रिपोर्ट
Comments are closed.