City Post Live
NEWS 24x7

जहरीली शराबकांड पर बोले CM नीतीश कुमार, कहा-किसी को नहीं छोड़ेंगे.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :पूर्ण शराबबंदी के अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को पलीता लगानेवालों को छोड़ने के मूड में नहीं हैं नीतीश कुमार. लगातार जहरीली शराब (Death Due To Poisonous Liquor) से हो रही मौतों पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने (CM Nitish Kumar) सख्त लहजे में साफ-साफ कह दिया कि किसी भी दोषी को नहीं बख्शा जाएगा, चाहे वह अवैध शराब कारोबारी हो या शराबबंदी का ठीक तरीके से पालन नहीं करवाने वाले अधिकारी और कर्मचारी. हम किसी को नहीं छोड़ेंगे. सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सीएम नीतीश कुमार ने जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बातचीत में अपने गुस्से का का इजहार करते हुये अधिकारियों को भी सख्त लहजे में चेतावनी दे दी कि लापरवाही बरतने वाले लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा.

सीएम ने कहा कि शराब कितनी खतरनाक चीज है, ये किसी से छिपी नहीं है. बावजूद इसके कुछ लोग इस धंधे में लगे हुए हैं और जहरीली शराब बेच रहे हैं. लोग भी इसे खरीद कर पी रहे हैं, जिससे उनकी जान चली जा रही है. हम बार-बार कहते हैं कि यह सब कीजिएगा तो नुकसान होगा, जो दो नंबर का धंधा करता है उस के माध्यम से लोग लेकर शराब का सेवन करते हैं, जिसका नतीजा यह होता है.नीतीश कुमार ने कहा 16 नवंबर को हमने एक मीटिंग बुलाई है, जिसमें हर जिले से हर चीज की जानकारी लेंगे और समीक्षा करेंगे.उन्होंने अधिकारियों से यह भी पूछा है कि जहां से अवैध शराब बिहार में प्रवेश कर रहा रहा वहीं पर क्यों नहीं पकड़ा जा रहा है. आखिर किसकी लापरवाही से बिहार के अंदर शराब पहुंच रहा है, वैसे लोगों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जाएगी.
सीएम ने कहा- बिहार में एक बार फिर से बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, लोगों को जागरूक किया जाएगा.

नीतीश कुमार ने इशारों-इशारों में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमने शराबबंदी कानून लागू किया. कुछ लोग हैं जो सिर्फ बयान देते हैं कुछ करते नहीं. अगर आपके पास जानकारी है तो क्यों नहीं पुलिस को जानकारी देते हैं, ताकि लोग पकड़ा जाते. लेकिन, कुछ लोग सिर्फ बयानबाजी करते हैं. मुख्यमंत्री ने ने कहा कि सभी ने विधानसभा में खड़े होकर शराबबंदी के लिए शपथ लिया था, आज वही लोग शराबबंदी का विरोध कर रहे हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.