स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के दावे से कटघरे में सीएम नीतीश कुमार, जाने कैसे?
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री के साथ विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग में कोरोना की रोकथाम केलिए कई चीजों की मांग की थी.उन्होंने केंद्र से वेंटिलेटर, मास्क,पीपीई किट और कोरोना जांच से संबंधित कीट एवं अन्य उपकरण तत्काल देने का अनुरोध किया था.लेकिन प्रधानमंत्री से फ़रियाद के वावजूद आजतक केंद्र सरकार की तरफ से न तो पीपीई कीट उपलब्ध कराया गया और न वेंटिलेटर.लेकिन नीतीश कैबिनेट के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का दावा है कि बिहार में कोरोना जांच से संबंधित कीट -उपकरण की कोई कमी नहीं है.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि कोरोना बीमारी की जांच से लेकर उपचार तक किसी भी प्रकार के उपकरण या दवा की कोई कमी नहीं है. पीएमसीएच में भी कोरोना के सैंपल जांच की सुविधा शुरू हो गई है. कोरोना बीमारी से संबंधित आवश्यक सामग्रियों की अधिप्राप्ति नियमित हो रही है और आवश्यक मात्रा में आपूर्ति भी की जा रही है.मंगल पांडेय ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि मार्च के अंतिम सप्ताह से अभी तक कुल 40 हजार 958 पीपीई किट आए हैं. उन्होंने बताया कि वर्तमान में 30 हजार 463 कीट स्टाक में उपलब्ध हैं.मास्क 3 लाख आए, जिसमें से एक लाख 70 हजार अभी भी उपलब्ध है. एन- 95 मास्क 81 हजार 800 आए, जिसमें 58 हजार 600 अभी भी उपलब्ध है. हैंड सेनिटाइजर 40 हजार 254 एवं भीटीएम 8 हजार 500 आए, जिसमें 3595 अभी भी उपलब्ध हैं.
स्वास्थ्य मंत्री ने दावा किया है कि इसके अतिरिक्त भी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल और जिला स्तर पर कोराना से संबंधित ऐसे सभी आवश्यक सामग्रियों का भी क्रय किया गया है. अभी तक राज्य में कुल 3738 कोरोना संदिग्धों की सैंपल जांच हुई है, जिसमें 32 लोग पॉजिटिव पाये गए हैं एवं 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं. मंगल पांडेय ने राज्य की जनता से अपील किया है कि 18 मार्च के बाद विदेश से आए राज्य के अंदर सभी लोग अपनी जांच सुनिश्चित करा लें.
लेकिन सबसे बड़ा सवाल-जब सबकुछ उपलब्ध है,किसी चीज की कमी नहीं है तो फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इतनी लम्बी चौड़ी मांग प्रधानमन्त्री के सामने क्यों रखी? क्यों केंद्र ने वो सामान नहीं भेंजा और क्यों स्वास्थ्य मंत्री ने सबकुछ ठीक बताकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कटघरे में खड़ा कर दिया ?दरअसल,चार दिन पहले पीएम मोदी से वीडियो कांफ्रेंसिंग में बिहार के मुख्यमंत्री ने पीएम के समक्ष ये शिकायत की थी कि उन्होंने पांच लाख पीपीई कीट मांगे मिला सिर्फ 4 हजार, 100 वेंटिलेटर मांगे लेकिन एक भी नहीं मिला.अभी तक पीपीई कीट की डिमांड पूरी नहीं की गई है.
Comments are closed.