City Post Live
NEWS 24x7

नालंदा : दीक्षांत समारोह में सीएम नीतीश कुमार ने प्रशिक्षु अवर निरीक्षक का बढ़ाया हौसला

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में हर हाल में कानून का राज कायम करने के लिए काम किया जा रहा है. उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरूवार को राजगीर के बिहार पुलिस अकादमी में पुलिस अवर निरीक्षक के दीक्षांत समारोह में भाषण के दौरान कहा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बिहार पुलिस अकादमी के 1582 प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक जिनमें 596 महिला पुलिस अवर निरीक्षक का प्रशिक्षण पूरा होने पर बधाई दी.

उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस अकादमी में दो हजार महिला और दो हजार पुरुष पुलिस बल के प्रशिक्षण की शुरूआत जल्द की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में महिलाओं के विकास के लिए कई काम किए गए हैं. उन्होंने कहा कि देश के किसी भी राज्य में बिहार जितना महिला पुलिस बल नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार की आबादी के अनुसार पुलिस बलों की संख्या अधिक करने का प्रयास किया जा रहा है.

बिहार के सभी थानों के हालात में सुधार किए गए हैं. मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक को अपने दायित्व का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करने की बात कही. साथ ही शराबबंदी को सभी प्रशिक्षु मजबूती से लागू करने का काम करें. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार पुलिस अकडमी में पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया.

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षु को मुख्यमंत्री ने पुरस्कृत भी किया. इस अवसर के डीजीपी एसके सिंघल ने कहा कि यहां से प्राप्त प्रशिक्षण और अनुभव लेकर प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक पुलिसिंग को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में विधि व्यवस्था और अपराध उन्मूलन की दिशा में सभी प्रशिक्षु महत्वपूर्ण योगदान देने का काम करें.

नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.