इलेक्शन अपडेटः सीएम नीतीश कुमार ने डाला वोट, कहा-‘इतना लंबा नहीं होना चाहिए था चुनाव’
सिटी पोस्ट लाइवः लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के तहत आज पूरे देश की 59 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। बिहार की आठ लोकसभा सीटों के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं। आम और खास सभी लोग लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा ले रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपना वोट डाल दिया है। सीएम राजभवन स्थित मतदान केन्द्र पर वोट डालने पहुंचे थे। वोट डालने के बाद नीतीश कुमार ने सात चरणों में चुनाव कराए जाने के फैसले पर आपत्ति जताई.
उन्होंने कहा कि कम से कम चरणों में वोटिंग होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि दो चरणों के बीच में लंबा अंतराल नहीं होना चाहिए. उन्होंने साथ ही कहा कि गर्मी के मौसम में चुनाव नहीं कराया जाना चाहिए. फरवरी-मार्च या अक्टूबर नवंबर में मतदान ठीक रहेगा. इसके लिए सर्वदलीय बैठक में फैसला हो.
Comments are closed.