सीएम नीतीश जानते थे हटने वाली है धारा-370! सोमवार के दिन रद्द थे सारे कार्यक्रम!
सिटी पोस्ट लाइवः केन्द्र सरकार ने जम्मू काश्मीर से धारा-370 हटा दिया है। जम्मू काश्मीर के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को पहले नजरबंद किया गया और अब उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। बीएसपी, आम आदमी पार्टी जैसे विरोधी केन्द्र सरकार के इस फैसले पर केन्द्र सरकार के साथ खड़े दिखायी दे रहे हैं जबकि सहयोगी जेडीयू फैसले के विरोध में है।
इस बीच एक बेहद दिलचस्प जानकारी सामने आ रही है जिससे यह सवाल खड़ा होता है कि क्या बिहार के सीएम सह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को पहले से अंदेशा था कि जम्मू काश्मीर में धारा-370 हटने वाली है? यह सवाल इसलिए है क्योंकि आज सोमवार के दिन सीएम नीतीश कुमार को कोई कार्यक्रम नहीं था।
क्या जम्मू काश्मीर के हालात को लेकर राजनीतिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीएम ने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिये थे? कई सारे सवाल और कई सारे कयास लगाये जा रहे हैं कि क्योंकि आमतौर पर ऐसा नहीं होता। जेडीयू के एक नेता ने इस सवाल पर कहा कि यह तो सीएम के अंतरमन को पढ़ने जैसी बात होगी। यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि धारा 370 की वजह से हीं सीएम का आज कोई कार्यक्रम नहीं था लेकिन पूरे देश को यह आसार नजर आ रहे थे कि जम्मू काश्मीर में कुछ बड़ा होने वाला है इसलिए जाहिर है सीएम नीतीश कुमार भी इस पर नजर बनाए हुए होंगे।
Comments are closed.