सिटी पोस्ट लाइव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों लगातार विधानसभा उपचुनाव को लेकर तारापुर और कुशेश्वरस्थान में जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इस बीच वे पार्टी के उम्मीदवार के लिए वोट की मांग तो कर ही रहे हैं. इसके साथ ही वे राजद को पूरी तरह से टारगेट किये हुए हैं. वे लगातार राजद को अपने निशाने पर लेते हुए हमले बोल रहे हैं. वहीं, आज वे तारापुर में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने इस दौरान जनता को लालू-राबड़ी के शासनकाल की याद दिलाई.
साथ ही कहा कि, बिहार में व्यवसायियों की पति-पत्नी के राज में क्या हालत थी, वह हम सभी जानते हैं. लेकिन, आज हमारी सरकार में वैश्य समाज के भी लोग आराम से व्यवसाय कर रहे हैं. नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि, पति-पत्नी के राज में डॉक्टरों तक का अपहरण हो जाता था. आज बिहार में बहुत ही विकास हो चूका है. आज बिहार की लडकियां भी लड़कों को टक्कर दे रही है. वे लड़कों को मात दे रही. बता दें कि, इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने अपने शासनकाल के दौरान किये गए सभी विकास के कार्यों को जनता से साझा किया.
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान बिहार में महिलाओं की स्थिति को भी साझा करते हुए कहा कि, आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों को टक्कर दे रही है. पंचायत चुनाव में कई महिलाओं ने अपनी जीत हासिल की है जो कि पहले ऐसा नहीं था. उन्होंने कहा कि यह पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 फीसद आरक्षण देने का यह नतीजा है. पहले लड़कियां और महिलाएं घर से बाहर तक नहीं निकलती थीं. हमारी सरकार काम करने वाली है. इतना ही नहीं नीतीश कुमार ने इस जनसभा में अल्पसंख्यकों को लेकर भी चर्चा की.
Comments are closed.