सीएम नीतीश ने दी शाबाशी, पूर्व विधायक सुमित सिंह के विरोधियों को लगा झटका
सिटी पोस्ट लाइव : चकाई के पूर्व जदयू विधायक सुमित सिंह ने आज सीएम नीतीश कुमार से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की है. जिसके बाद ये साफ़ हो गया है कि वे जदयू के साथ ही बने रहेंगे. बता दें कभी नीतीश कुमार के बेहद करीबी नेताओं में से एक रहे और उनकी कैबिनेट में कृषि मंत्री रहे नरेंद्र सिंह ने बिहार नवनिर्माण मोर्चा का गठन किया है. दिलचस्प यह है कि नरेन्द्र सिंह के बेटे सुमित सिंह जेडीयू के नेता हैं और यह कयास लग रहे थे कि क्या सुमित सिंह पिता नरेन्द्र सिंह के बिहार नवनिर्माण मोर्चा में शामिल होने जा रहे हैं? लेकिन अब बिल्कुल स्पष्ट है कि सुमित सिंह जेडीयू में बने रहेंगे. आज उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की.
बता दें इससे पहले भी वे जेडीयू के कार्यक्रम में शामिल हो चुके हैं. वही सुमित सिंह ने 15 फरवरी को जमुई के रोड शो में पहुंचे थे और फिर वे जेडीयू के जिलास्तरीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लिए थे. पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में सुमित सिंह ने कहा था कि उन्हें फंसाने की साजिश रची गयी थी. लेकिन वे नीतीश कुमार का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं जिन्होंने उसे विफल कर दिया. नीतीश कुमार ने उनके खिलाफ दर्ज मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं.
बताते चलें ठगी के एक मामले में नरेंद्र सिंह और सुमित सिंह के मामले पर नीतीश कुमार ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए थे. तब तक दोनों की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गयी है. मुख्यमंत्री के सहयोग से खुश सुमित सिंह ने उन्हें धन्यवाद दिया और जमकर प्रशंसा की थी.
Comments are closed.