City Post Live
NEWS 24x7

PM मोदी से CM नीतीश ने की फरक्का बराज के गेटों के बेहतर संचालन की मांग

फरक्का गेट और गंगा नदी में वर्षों से जमे सिल्ट की सफाई को मुख्यमंत्री ने बताया बेहद जरुरी.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ को लेकर कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ आज विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये बैठक की.मीटिंग में प्रधानमंत्री ने बाढ़ के हालात की समीक्षा की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी प्रधानमंत्री मोदी की मीटिंग में शामिल हुए और बिहार के हालात के बारे में जानकारी दी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने PM मोदी से एक बड़ी मांग कर दी है.

पीएम मोदी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर बिहार में आई बाढ़ की स्थिति के बारे में पूरी जानकारी दी. जल संसाधन मंत्री संजय झा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मीटिंग में बिहार में गैर मॉनसून अवधि में भी गंगा में पर्याप्त जल प्रवाह सुनिश्चित कराने की मांग उठाई. सीएम नीतीश ने कहा कि यूपी से बिहार में गंगा का मात्र 400 क्यूमेक पानी आता है, जबकि हम बांग्लादेश को 1500 क्यूमेक पानी उपलब्ध कराते हैं.सीएम ने बिहार द्वारा नेपाल भूभाग में बाढ़ सुरक्षा कार्य को पूरा करने में होने वाली दिक्कतों से भी पीएम को अवगत कराया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि फरक्का बराज के गेटों का बेहतर संचालन किया जाए. उसके अपस्ट्रीम में सिल्ट की सफाई की जाए.फरक्का बराज से हुए सिल्टेशन के कारण गंगा के पानी को पटना से फरक्का पहुंचने में 3 दिन की जगह 8 से 9 दिनों का समय लगता है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.