CM नीतीश की किताब का लोकापर्ण आज, राबडी देबी हैं कार्यक्रम की विशेष अतिथि
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में लोक सभा चुनाव के पहले किताब की सियासत चल रही है. सुशिल मोदी के बाद अब आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की किताब का आज लोकार्पण हो रहा है.अभी हाल ही में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की किताब लालू लीला का विमोचन किया गया था.इस किताब के बजार में आने के बाद लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने भी ‘नीतीश-मोदी लीला’ पर किताब लिखने का एलान कर दिया था. लेकिन इस बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संसदीय विमर्श की पुस्तक ‘संसद में विकास की बातें’ का लोकापर्ण आज होने जा रहा है.
सबसे ख़ास बात ये है कि नीतीश कुमार की पुस्तक के लोकापर्ण कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में बिहार विधान परिषद की नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी को भी आमंत्रित किया गया है. राबड़ी देवी समेत कुल 7 लोगों के नाम आमंत्रण कार्ड पर हैं. राबड़ी देवी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी या नहीं लेंगी ,अभीतक आरजेडी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. ‘संसद में विकास की बातें’ नामक नीतीश कुमार की इस पुस्तक के लोकापर्ण कार्यक्रम को बिहार विधानसभा के ऑडीटोरियम में आयोजित किया गया है. मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति मोहम्मद हारून रशीद करेंगे. और विशिष्ट अतिथि के तौर पर राबड़ी देवी, सुशील कुमार मोदी, वशिष्ठ नारायण सिंह समेत 7 लोगों को बुलाया गया है.
इस पुस्तक को भी मशहूर प्रभात प्रकाशन ने छापा है. नरेंद्र पाठक द्वारा संकलित ‘संसद में विकास की बातें’ नामक इस पुस्तक में वो सारे भाषण हैं जो नीतीश कुमार ने अपने ससंदीय काल में बतौर सांसद दिया था. प्रभात प्रकाशन के एक अधिकारी ने बताया कि ये किताब नीतीश कुमार के भाषणों का संकलन है.प्रकाशक के मुताबिक ये किताब दो महीने से लंबित थी जिसे इसी महीने प्रकाशित करने का फैसला लिया गया है. नीतीश की इस पुस्तक का लोकार्पण विधान परिषद के सभागार में होने जा रहा है. इस किताब के लेखक जहां नीतीश कुमार हैं वहीं संकलन नरेंद्र पाठक ने किया है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार इससे पहले भी किताब लिख चुके हैं जिसका लोकार्पण पूर्व राष्ट्रपति ने किया था.
Comments are closed.