City Post Live
NEWS 24x7

UP चुनाव को लेकर सीएम ने अपनी राय कर दी साफ़, कहा- NDA से एलायंस नहीं हुआ तो पार्टी अकेले लड़ेगी

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आज जनता दरबार का आयोजन किया गया था. जहां, भारी संख्या में लोग अपनी फरियादें लेकर पहुंचे. इसके बाद से मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने कई मुद्दों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. इस दौरान उन्होंने यूपी में होने वाले चुनाव को लेकर अपनी राय साफ़ कर दी है. उन्होंने साफ-साफ कहा कि, यदि एनडीए से एलायंस नहीं मिलता है तो जेडीयू चुनाव अकेले लड़ेगी. वह अकेले मैदान में उतरेगी. साथ ही कहा कि, पार्टी की नेशनल एक्सीक्यूटिव मीटिंग में भी ये बात सामने आई थी.

बता दें कि, हाल ही में राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह को दिल्ली में जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था. वहीं, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद वे पहली बार पटना आये थे. इस दौरान भी ललन सिंह का कहना था कि, जदयू को राष्ट्रीय पार्टी बनाना उनकी प्राथमिकता है. वे इस पर ज्यादा केन्द्रित हैं. उन्होंने मणिपुर में भी अकेले ही चुनाव लड़ने की बात कही थी. साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के सपने को पूरा करने की बात कही थी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दौरान जातीय जनगणना को लेकर भी अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि, वे चाहते हैं कि जातीय जनगणना की जाए. कहा कि, उन्होंने इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है लेकिन अब तक किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं आई है. जाति आधारित जनगणना से सभी जातियों को मदद मिलेगी और उनकी सही संख्या पता चल सकेगी. इसके आधार पर नीतियां बनाई जा सकेंगी.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.