सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में कोरोना को लेकर नीतीश सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर बनी हुई है. इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से नीतीश कुमार पर हमला बोल दिया है. दरअसल, इस बार तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, “आदरणीय नीतीश जी, बिहार की जनता आपकी सरकारी कारिस्तानियों से अनभिज्ञ नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की सारी रिपोर्ट्स आख़िर आपके दावों के विपरीत क्यों होती है? आँकड़ो का फ़र्ज़ीवाडा कर कृपया राज्यवासियों की ज़िंदगी के साथ खिलवाड़ करना बंद करिए।”
आदरणीय नीतीश जी,
बिहार की जनता आपकी सरकारी कारिस्तानियों से अनभिज्ञ नहीं है।
स्वास्थ्य विभाग की सारी रिपोर्ट्स आख़िर आपके दावों के विपरीत क्यों होती है?
आँकड़ो का फ़र्ज़ीवाडा कर कृपया राज्यवासियों की ज़िंदगी के साथ खिलवाड़ करना बंद करिए।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 14, 2021
बता दें कि, तेजस्वी यादव इससे पहले भी कोरोना के आंकड़ों में होने वाले फर्जीवाड़े का खुलासा किया था. वहीं, उन्होंने एक अन्य ट्वीट कर कहा कि, “WHO व ICMR मानक के अनुसार RT-PCR टेस्ट कोरोना जाँच का Gold Standard है और उसे कुल जाँच का 70% होना चाहिये। लेकिन बिहार में नीतीश सरकार ठीक इसके विपरीत मात्र 25-30% RT-PCR जाँच कर रही है।इससे भी आश्चर्यजनक तथ्य ये है कि पिछले माह की तुलना में 41% कटौती की है जबकि +ve rate 20% है।”
यह भी बता दें कि, इन दिनों लालू यादव भी बिहार की राजनीति में सक्रिय हो गए हैं. इससे पहले उन्होंने भी नीतीश कुमार और सरकार पर हमला करते हुए लिखा था कि, “गंगा मैया की गोद में लाशों का अम्बार लगना बेहद चिंताजनक, दर्दनाक और शर्मनाक है। किसकी लापरवाही से यह सब हो रहा है? यूपी-बिहार के बेटों अपनी जीवनदायिनी गंगा माँ को बचाओ।” बता दें कि, पिछले दिनों कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आयी है जिसके कारण बिहार में 25 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.
गंगा मैया की गोद में लाशों का अम्बार लगना बेहद चिंताजनक, दर्दनाक और शर्मनाक है।
किसकी लापरवाही से यह सब हो रहा है?
यूपी-बिहार के बेटों अपनी जीवनदायिनी गंगा माँ को बचाओ।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 14, 2021
Comments are closed.