बाढ़ और सुखाड़ को लेकर सीएम ने बुलायी समीक्षा बैठक, मंत्रियों, सचिव और सभी जिलों के डीएम हुए शामिल
सिटी पोस्ट लाइवः सीएम नीतीश कुमार ने आज बाढ़ और सुखाड़ को लेकर समीक्षा बैठक बुलायी जिसमें सभी विभागों के मंत्री, सचिव और सभी जिलों के डीएम शामिल हुए। आपको बता दें कि बैठक में सभी जिलाधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जोड़ा गया. बैठक में सभी विभागों के मंत्री भी मौजूद रहे. आपको बता दें कि बिहार बाढ़ और सूखाड़ की दोहरी मार से जूझता रहा है। मौजूदा वक्त में भी बिहार के कई जिले बाढ़ की चपेट में है और करीब 26 लाख की आबादी बाढ़ से प्रभावित है। इसको लेकर अब सरकार गंभीर है।
सूबे में राहत कार्यों में तेजी के साथ परफेक्शन पर सीएम नीतीश कुमार ने जोर दिया. बैठक में शामिल रहे जल संसाधन मंत्री संजय झा ने बताया कि बिहार सरकार बाढ़ और सुखाड़ को लेकर काफी गंभीर है. सभी जिलों में राहत की राशि दी जा चुकी है. वहीं, राहत कार्य भी बेहतर तरीके से चलाया जा रहा है.मंत्री अशोक चैधरी ने बताया कि हम तमाम चीजों की समीक्षा कर रहे हैं. केंद्र सरकार से किस तरह से मदद लेनी है इस पर विचार कर रहे हैं. दूसरे मंत्रियों ने भी कहा कि तमाम समीक्षा के बाद केंद्र सरकार को मेमोरेंडम दिया जाएगा.
Comments are closed.