सीएम ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की बैठक की, महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की समीक्षा बैठक हुई. जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सकारात्मक और व्यापक चर्चा हुई. मुख्यमंत्री खुद भी इंजीनियर रहे हैं, इसलिए यह विभाग उनके दिल के बेहद करीब रहा है. वे विज्ञान और तकनीकी में नवाचार के पक्षधर हैं और इसके माध्यम से प्रदेश की तरक्की और युवाओं के भविष्य संवारने के लिए प्रयासरत रहे हैं. वे उनके प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित हैं.

बिहार सरकार अपने वादे के अनुसार युवाओं के रोजगार पर पूरा फोकस कर रही है. प्रदेश में IIT, BIT, IIITऔर ITI जैसे टेक्निकल प्रशिक्षण संस्थान से ट्रेनिंग प्राप्त युवा आगे बढ़े और उन्हें उनके स्किल के अनुसार रोजगार उपलब्ध हो. इस दिशा में विभाग पूरी ईमानदारी और तत्परता से काम करेगी. विभाग द्वारा जल्द ही एक प्लेसमेंट सेल की स्थापना की जाएगी.

जिसमें विज्ञान और तकनीकी से जुड़े प्रदेश के सभी युवाओं को जोड़कर उनके स्किल के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराने की योजना है. ताकि प्रदेश के विकास में उनके टैलेंट का सदुपयोग हो सके. साथ ही वैज्ञानिक अनुप्रयोग के महत्व और विज्ञान से होने वाले लाभों के प्रति समाज में जागरूकता लाने और छात्रों में वैज्ञानिक सोच पैदा करने के लिए व्यापक योजना बनाकर उसपर काम किया जाएगा.

Share This Article