सिटी पोस्ट लाइव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर हुये बस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने हादसे में मृत 18 लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है एवं दुख की इस घड़ी में मृतक के शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. अभी तक इस हादसे बिहार के 12 लोगों की मृत्यु एवं 10 लोगों के घायल होने की सूचना है.
साथ ही मुख्यमंत्री ने हादसे में बिहार के रहने वाले मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रूपये मुआवजा देने का एलान किया है. इस हादसे में घायल लोगों के समुचित इलाज एवं बिहार लाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से समन्वय किया जा रहा है. घटनास्थल पर बिहार सरकार के अधिकारी भी भेजे जा रहे है. मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में सभी घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुये उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.
वहीं, दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इस घटना को लेकर दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्विटर के जरिये लिखा कि, “यूपी के बाराबंकी में बस-ट्रक की टक्कर से हुई दुर्घटना में बिहार के 18 यात्रियों की मौत व दर्जनों के घायल होने की दुःखद खबर सुन मर्माहत हूँ। मृतकों के परिजनों प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार से उनके परिजनों को मुआवजा व घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था की मांग करता हूँ।”
Comments are closed.