City Post Live
NEWS 24x7

सदन में मुस्कुराते रहे सीएम, विपक्ष करता रहा चूहे पर कार्रवाई की मांग

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सदन में मुस्कुराते रहे सीएम, विपक्ष करता रहा चूहे पर कार्रवाई की मांग

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधान परिषद् में आज चूहे पर कार्रवाई की मांग उठी. इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य आपस में उलझ गए. बता दें जब विपक्ष चूहे पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे तो सीएम नीतीश भी सदन में मौजूद थे. हंगामें को देखकर सीएम नीतीश भी मुस्कुरा रहे थे. दरअसल आरजेडी नेताओं ने शुक्रवार को विधान परिषद के बाहर चुहे के साथ अनोखा प्रदर्शन किया.आरजेडी नेता सुबोध राय ने चूहे को पिजड़े में पकड़कर विधान परिषद पहुंचे. विधान परिषद के बाहर हाथ मे पिंजड़े में बंद चूहे के साथ प्रदर्शन किया और दोषी चूहे को पकड़ने का दावा किया. प्रदर्शन में पूर्व सीएम व परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबडी देवी, कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा सहित कई नेता मौजूद रहे.

इस दौरान राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि बांध काटने और शराब पीने का दोषी चूहा, जिसे सरकार की पुलिस नहीं पकड़ पाई उसे हमने पकड लिया है. अब सरकार को चाहिए कि ऐसे दोषी चूहे पर कड़ी कार्रवाई कर सजा दी जाए. राबड़ी देवी ने कहा कि आज तक बिहार में जितने भी बड़े घोटाले हुए सभी की फाइलें चूहे ही खा जाते हैं. अब जब दोषी चूहे को पकड़ लिया गया है इस पर सरकार कार्रवाई करे.

इसके बाद आरजेडी नेताओं ने सदन के भीतर भी चूहे के मामले को गरमाया. परिषद के भीतर उस समय अजीब सी स्थिति उत्पन्न हो गई जब आरजेडी नेता रामचंद्र पूर्वे ने परिषद के भीतर चूहे को हाजिर करने की मांग उठाई. रामचन्द्र पूर्वे ने कहा कि बहुत मुश्किल से ऐसा दोषी पकड़ में आया है इसलिए इसे सदन में लाने की अनुमति दी जाए. परिषद के सभापति ने रामचंद्र पूर्वे को सदन की गरिमा याद दिलाते हुए बैठने का निर्देश दिया. जब विपक्ष चूहे को सजा देने की मांग कर रहे थे तो बीजेपी एक दूसरे सदस्य ने कहा कि चूहा तो रांची जेल में बंद है. जिसके बाद मामला और गर्म हो गया. राबड़ी देवी ने भी भाजपा र हमला करते हुए कहा कि पीएम मोदी बताए उन्होंने अपनी पत्नी को क्यों छोड़ दिया. जाहिर है काफी गर्म गर्मी के बाद मामला शांत हुआ.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.