City Post Live
NEWS 24x7

आरएसएस जांच मामलाः सीएम ने डीजीपी से कहा ‘पूरे मामले पर उचित कार्रवाई करें’

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

आरएसएस जांच मामलाः सीएम ने डीजीपी से कहा ‘पूरे मामले पर उचित कार्रवाई करें’

सिटी पोस्ट लाइवः विशेष शाखा से आरएसएस और उसके सहयोगी संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों की विस्तृत जानकारी मांगे जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। न सिर्फ बीजेपी और जेडीयू की दोस्ती खतरे में आ गयी है बल्कि सीएम नीतीश कुमार ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है और डीजीपी को उचित कार्रवाई करने को कहा है। मीडिया रिपेार्ट्स के हवाले से आ रही खबर के मुताबिक मुख्यमंत्री ने अफसरों से इस बारे में पूरी जानकारी ली और उन्हें मामले पर समुचित कार्रवाई करने को कहा। उधर, भाजपा और आरएसएस नेता इस मामले को लेकर खासा नाराज हैं और उन्होंने इसपर अपनी ही सरकार यानि नीतीश सरकार से जवाब मांग है।

साथ ही इन नेताओं ने इस प्रकरण के जिम्मेदार पदाधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात भी कही।वहीं बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के दौरान विधानपरिषद में भी यह मामला उठा और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि ‘इस शरारत के दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा।राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) पर विशेष शाखा द्वारा जांच करवाने की बात पर बिहार के गृह विभाग ने ।क्ळ विशेष शाखा से स्पष्टीकरण मांगा है कि सरकार की जानकारी के बगैर पत्र कैसे निर्गत हुआ? इससे पहले एडीजी हेडक्वार्टर जीएस गंगवार ने मीडिया के सामने पुलिस का पक्ष रखा।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.